15 dead, 47 injured after bus carrying tourists overturns in western Mexico
जयपुर, राजस्थान के प्रतापगढ जिले के छोटी सादडी थाना क्षेत्र की सीमा पर रविवार शाम तीन वाहनों की भिडंत में दो मासूम बच्चों सहित चार लोगो की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गये। घायलों में से दो गंभीर घायलों को उदयपुर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: अधिक उम्र में शादी करने वाली लड़कियों को करना पड़ता है इन दिक्कतों का सामना, हो सकती है बड़ी परेशानी
पुलिस ने बताया कि चित्तोडगढ-प्रतापगढ राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 113 पर नृसिंहगढ और बसेडा के बीच होटल रायल पेलेस के पास ट्रेलर, कार और क्रूजर जीप की भिडंत में कार सवार दशरथ (25), प्यारी बाई (70) निहाल (4) और एक माह के बच्चे की मौत हो गई, जबकि क्रूजर जीप में सवार सात लोग घायल हो गये।
यह भी पढ़ें: घर के बाहर नींबू-मिर्ची लटकाने को आप भी मानते है अंधविश्वास, तो जाने इसके पीछे का विज्ञान
निम्बाहेडा थानाधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया कि हादसा चित्तोडगढ और प्रतापगढ जिलों की सीमा पर हुआ। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उदयपुर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश : नगरीय निकाय चुनाव में हावी रहेगी बुलडोजर पॉलिटिक्स, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया ये आरोप
छोटीसादडी पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि तीनों वाहनों को जब्त कर ट्रेलर चालक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: वर्कआउट से पहले इन 8 चीजों का करे सेवन, शरीर में रहेगी भरपूर एनर्जी और नहीं होगी थकान