Jharkhand News: आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आने से चार लोगों की मौत, मचा हड़कंप

Jharkhand News: आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आने से चार लोगों की मौत, मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - April 11, 2025 / 04:23 PM IST,
    Updated On - April 11, 2025 / 04:24 PM IST

Jharkhand News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • हजारीबाग के पदमा और चुरचू में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत
  • एक महिला मालती देवी गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
  • मुआवजे को लेकर ग्रामीणों की डीसी से मुलाकात, जांच टीम भेजी गई

हजारीबाग: Jharkhand News झारखंड के हजारीबाग जिले में आकाशीय बिजली गिर जाने की अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पदमा और चुरचू खंड में बृहस्पतिवार दोपहर को यह घटनाएं हुईं। उन्होंने बताया कि पदमा खंड में दो चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान शिवपूजन साव, अजय साव और सूरज कंडू के रूप में हुई है।

Read More: 7th Pay Commission DA Hike Latest News Today: मोहन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश जारी, 55 प्रतिशत की दर से खाते में आएगा DA

Jharkhand News ऐसा बताया जा रहा है कि वे एक खेत में मवेशी चरा रहे थे और एक झोपड़ी के नीचे खड़े थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चुरचू गांव में एक अन्य घटना हुई, जहां गंगो किस्कू नामक व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि घटना के समय वह जंगल में लकड़ियां इकट्ठा कर रहा था।

Read More: Kamalnath on EVM: EVM को लेकर छिड़ी जंग! पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- ‘अमेरिका-जापान जैसे देश नहीं करते इस्तेमाल’ 

उन्होंने बताया कि चारों व्यक्तियों के शवों को बृहस्पतिवार शाम पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद पदमा और चुरचू के ग्रामीणों ने उपायुक्त नैन्सी सहाय से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। उपायुक्त ने उन्हें बताया कि जान-माल के नुकसान का आकलन करने के लिए अधिकारियों की एक टीम भेजी गई है तथा रिपोर्ट प्रस्तुत होने के बाद सरकारी मानदंडों के अनुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

Read More: Oppo Find X8s and X8s+ Price in India: दमदार बैटरी के साथ ओप्पो लेकर आया दो ऑल-राउंडर फोन, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन

अधिकारी के अनुसार, इचाक थाना क्षेत्र में 60 वर्षीय महिला मालती देवी खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्होंने बताया कि महिला को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने की घटना कहां हुई?

यह घटना हजारीबाग जिले के पदमा और चुरचू खंड में हुई।

आकाशीय बिजली गिरने से झारखंड में कितने लोगों की मौत हुई?

कुल चार लोगों की मौत हुई है, और एक महिला गंभीर रूप से घायल हैं।

"आकाशीय बिजली" गिरने के समय लोग क्या कर रहे थे?

तीन लोग मवेशी चरा रहे थे, एक व्यक्ति लकड़ियां बीन रहा था, और एक महिला खेत में काम कर रही थीं।