Udayanidhi Sanatan Controversy Update : ‘जुबान और आंखें निकाल लेंगे’…! सनातन धर्म के खिलाफ उदयनिधि की टिप्पणी पर भड़के केंद्रीय मंत्री, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को लिया आड़े हाथ

Udayanidhi Sanatan Controversy Update: केंद्रीय मंत्री ने कहा, सनातन धर्म के खिलाफ बोलेगा उसकी जीभ खींच ली जाएगी और आंखें निकाल ली जाएंगी।

  •  
  • Publish Date - September 12, 2023 / 09:15 PM IST,
    Updated On - September 12, 2023 / 10:02 PM IST

Udayanidhi Sanatan Controversy Update : जयपुर। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि जो भी सनातन धर्म के खिलाफ बोलेगा उसकी जीभ खींच ली जाएगी और आंखें निकाल ली जाएंगी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें केन्द्रीय मंत्री कथित रूप से ये टिप्पणी कर रहे हैं। वह पिछले सप्ताह भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक रैली में बोल रहे थे। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन पर टिप्पणी पर प्रतिक्रिया में शेखावत ने कहा, ‘हमें चुनौती के साथ खड़ा होना पड़ेगा। जो भी सनातन के विरुद्ध बोलेगा हम उसकी जुबान खींचकर बाहर निकाल देंगे। जो सनातन की तरफ आंख उठाकर देखेगा.. उसकी आंखें बाहर निकाल लेंगे।

read more : सुहागरात पर ससुर ने कमरे में छिपाकर रख दिया मोबाईल, रिकॉर्ड हो गईं निजी चीजें, फिर बहू से की ये डिमांड 

Udayanidhi Sanatan Controversy Update : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम चुनौती देते हैं कि सनातन के विरुद्ध बात करने वाला कोई भी व्यक्ति इस देश में अपनी राजनीतिक ताकत और हैसियत बनाकर नहीं रख पायेगा। उन्होंने हमारी संस्कृति और इतिहास पर हमला करने की कोशिश की है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने दो सितंबर को आरोप लगाया था कि सनातन धर्म समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है और इसे खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू बुखार से भी की थी।

 

 

विपक्षी दलों के नये गठबंधन ‘इंडिया’ पर कटाक्ष करते हुए शेखावत ने कहा कि यह गठबंधन उन लोगों का एक समूह है जो चारा घोटाला और अन्य विभिन्न घोटालों में शामिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का उद्देश्य 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हराना है।

 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें