गाजीपुर नाला मामला: एनजीटी ने दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को नोटिस जारी किया

गाजीपुर नाला मामला: एनजीटी ने दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को नोटिस जारी किया

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 06:46 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 06:46 PM IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने गाजीपुर नाले में निर्माण मलबा फेंकने के संबंध में दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

एनजीटी सविता विहार की ‘रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन’ (आरडब्ल्यूए) द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा था। याचिका में दावा किया कि गाजीपुर नाले में निर्माण मलबा फेंके जाने से इसका प्रवाह बाधित हो रहा है और निवासियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही हैं व नाले से गाद निकालने का काम भी अबतक शुरू नहीं हुआ है।

एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव और विशेषज्ञ सदस्य ए सेंथिल वेल की पीठ ने बुधवार को पारित आदेश में कहा, ‘‘प्रतिवादी (आई एंड एफसी विभाग) को अधिकरण के समक्ष हलफनामे के जरिए जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया जाए।’’

हरित अधिकरण ने इसी के साथ मामले की अगली सुनवाई के लिए नौ सितंबर की तारीख तय की।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश