त्रिपुरा में लड़की से सामूहिक बलात्कार, एक आरोपी गिरफ्तार

त्रिपुरा में लड़की से सामूहिक बलात्कार, एक आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 13, 2025 / 07:56 PM IST,
    Updated On - April 13, 2025 / 07:56 PM IST

अगरतला, 13 अप्रैल (भाषा) उत्तरी त्रिपुरा के कदमतला क्षेत्र में खाली पड़े एक मदरसे के छात्रावास के अंदर 14 वर्षीय एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घटना शनिवार रात को उस समय हुई जब धर्मनगर उपखंड के कुर्ती गांव की निवासी लड़की उसी इलाके में एक रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने जा रही थी।

कदमतला पुलिस थाने के प्रभारी जयंत देबनाथ ने बताया, ‘एक नाबालिग समेत दो लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे पास के एक खाली पड़े मदरसा के छात्रावास में ले गए, जहां उन्होंने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया। बाद में वे उसे वहीं छोड़कर भाग गए।’

लड़की जब घर लौटी और अपने माता-पिता को अपनी आपबीती बताई तो गुस्साए गांववालों ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और उसी रात 19 वर्षीय एक आरोपी को उसके घर से पकड़ लिया।

उन्होंने बताया, ‘ग्रामीणों ने आरोपी को हमारे हवाले कर दिया। हमने मामले में उसकी कथित संलिप्तता के लिए उसे गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है।’

देबनाथ ने बताया कि पीड़िता की चिकित्सकीय जांच की गई है और उसकी हालत स्थिर बताई गई है।

उन्होंने कहा, ‘हमने दोनों के खिलाफ सख्त पॉस्को अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।’

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप