शादी से इनकार करने पर लड़की को मिली तालिबानी सजा, बाल काटे… चूना पोता फिर सरेआम कर दिया ऐसा कांड

Girl gets Taliban punishment for refusing marriage पीड़िता की एक रिश्तेदार सहित चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

  •  
  • Publish Date - May 17, 2023 / 02:32 PM IST,
    Updated On - May 17, 2023 / 02:32 PM IST

Girl gets Taliban punishment

Girl gets Taliban punishment: मेदिनीनगर। झारखंड के पलामू जिले में 19 वर्षीय युवती को कथित तौर पर पीटा गया। उसके बाल काट दिए गए और फिर ग्राम पंचायत सदस्यों के आदेश पर उसे गांव में घुमाया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। युवती ने शादी करने से कथित तौर पर इनकार कर दिया था।

Read more: बैंक ने जारी किया अलर्ट! ग्राहक भूलकर भी फेक मैसेज या कॉल का न दें कोई जवाब, वरना हो जाएगी मुश्किल 

महिला का अस्पताल में चल रहा इलाज

पुलिस ने बताया कि यह घटना प्रदेश की राजधानी रांची से करीब 185 किलोमीटर दूर एक गांव में रविवार को हुई। पाटन थाना के प्रभारी गुलशन गौरव ने कहा कि पंचायत के तीन सदस्यों और पीड़िता की एक रिश्तेदार सहित चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता का मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Read more: अमिताभ बच्चन ने शेयर किया चुटिया से पंखा चलाते शख्स का फनी वीडियो, देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी 

महिला की ऐसी हालत कर सरेआम गांव में घुमाया

Girl gets Taliban punishment: वहीं गौरव ने कहा कि गांव वालों के बयान के मुताबिक युवती की शादी 20 अप्रैल को होनी थी, लेकिन जब दूल्हा उस दिन उसके गांव पहुंचा तो उसने शादी से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह 20 दिनों तक गायब रही और रविवार को लौटी। जैसे ही वह लौटी, उसके परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत बुलाई गई। पुलिस अधिकारी के अनुसार, पंचायत सदस्यों के फैसले के आधार पर उसके बाल काट दिए गए और उसकी पिटाई की गई और उसे गांव में घुमाया गया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें