बिना शादी के ही दूसरी बार हो गई प्रेग्नेंट… गर्भ गिराने अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने भी कर दी ऐसी हरकत… जानें स्टोरी में क्या Twist है

Girl pregnant without marriage : जी हां जो यह खबर आप सुन रहे हैं वह बिल्कुल सही है। आज के मार्डन युग में कुछ भी असंभव नहीं है।

  •  
  • Publish Date - September 22, 2022 / 08:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

Girl pregnant without marriage : जी हां जो यह खबर आप सुन रहे हैं वह बिल्कुल सही है। आज के मार्डन युग में कुछ भी असंभव नहीं है। कुछ भी हो सकता है। हमारे देश भारत में बिना शादी के गर्भवती होना बहुत बड़ा गुनाह कहा जाता है। दरअसल, भारत में कोई बिन ब्याही लड़की अबॉर्शन कराना चाहे तो उसे बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही एक लड़की के साथ हुआ है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

19 साल की लड़की ने बताया कि ”मुझे अक्सर पीरियड्स अनियिमित रहते थे इसलिए शुरुआत में मेरे ब्वॉयफ्रेंड ने इसे नजरअंदाज कर दिया। एक महीना बीत गया और अगला महीना शुरू हो गया लेकिन मुझे पीरियड्स नहीं हुए। इसके बाद उसे भी फिक्र होने लगी। इसके मैंने कई बार खुद प्रेग्नेंसी टेस्ट किए जो सभी पॉजिटिव रहे। पांच से छह हफ्ते में मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं और ये मेरे लिए बहुत डरावना था। उस समय मैं अपने परिवार के साथ रह रही थी।”

इस शख्स ने महिला न्यायाधीश के खिलाफ की विवादित टिप्पणी, माफी मांगने की बात पर दिया ये बड़ा बयान 

लड़की ने बताया कि एक दिन अचानक पता चला कि वो प्रेग्नेंट है, जिसके बाद हर किसी की तरह वो भी सीधे डॉक्टर के पास पहुंची वहां जो उसके साथ हुआ, उसने उस लड़की का डॉक्टरों पर से भरोसा ही उठा दिया। अबॉर्शन को लेकर जागरुक करने वाली वेबसाइट ‘पपाया परेड’ से अपनी कहानी सुनाते हुए कहती है, ”पहली बार जब मैं गर्भवती हुई तो मैं 19 साल की थी। मुझे पहले से ही यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) की बीमारी रही है इसलिए बार-बार टॉयलेट जाना, जो गर्भावस्था के प्रमुख लक्षणों में से एक है, उसे मैंने नजरअंदाज कर दिया।

Actress Urvashi: उर्वशी चौधरी ने भोजपुरी फिल्मों में लगाया है हॉटनेस का तड़का 

लड़की ने बताया कि मुझे मॉर्निंग सिकनेस या उल्टी-जी मचलाना जैसी कोई समस्या नहीं हुई। लेकिन कई हफ्ते बीतने के बाद जब मेरे पीरियड्स नहीं आए तो मुझे फिक्र होने लगी। मेरा रिलेशनशिप थी और मुझे डर था कि शायद मैं प्रेग्नेंट हूं। मेरा ब्वॉयफ्रेंड उस समय मुंबई में था और मैं अपने कॉलेज की छुट्टियों के लिए गुवाहाटी आई थी। मेरे लिए उसके और अपने कुछ करीबी लोगों के बिना इस स्थिति से निपटना मुश्किल था।” मैं अपनी एक दोस्त के साथ डॉक्टर के पास गई। वहां पहुंचने के बाद डॉक्टर मुझ पर सर्जिकल अबॉर्शन का जोर देने लगीं। बिना सर्जरी दवाइयों के भी ये संभव था। लेकिन उन्होंने इसका जिक्र तक नहीं किया। लेकिन मैंने जानकारी इकट्ठा की और तय किया कि मुझे ये सब कैसे करना है। जब उन्होंने मुझे सर्जिकल अबॉर्शन, अपनी फीस और क्या करना है, क्या नहीं करना है, ये सब बताया तो मैंने उनसे कहा कि मुझे दवाओं के जरिए ये करना है। उन्हें ये सुनकर अच्छा नहीं लगा कि मैं दवाओं के बारे में जानती थी और इसी के जरिए अबॉर्शन कराना चाहती थी। शायद उन्होंने सोचा कि अब उन्हें उतना पैसा नहीं मिलेगा जो उन्होंने सोचा था।

उन्होंने मुझे दवाओं की जो कीमत बताई, वो केमिस्ट स्टोर के मुकाबले तीन गुना ज्यादा थी, जिसका पता मुझे अपने दूसरे अबॉर्शन के दौरान चला। इसके अलावा उन्होंने मुझसे फीस के तौर पर 1500 रुपये भी लिए। मैं कोई परेशानी नहीं चाहती थी और बस इस स्थिति से बाहर आना चाहती थी। डॉक्टर ने मुझे बताया कि इसे कैसे खाना है और मुझे कैसा अनुभव होगा। दवा लेने के बाद पहला दिन मेरे जीवन का सबसे दर्दनाक दिन साबित हुआ। मुझे बहुत तेज़ खून बह रहा था और असहनीय दर्द हो रहा था। मेरा शरीर शिथिल पड़ गया था और मुझे उसी दिन मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़नी थी।

मुझे ट्रॉमा में डाल दिया

महिला ने बताया, ”मैं उस वक्त यही सोच रही थी कि काश वो डॉक्टर पैसों का लालच ना करतीं तो मुझे इतना दर्द नहीं सहना पड़ता। मैं कम उम्र की थी, स्वस्थ थी और मुझे किसी तरह की दिक्कत नहीं थी इसलिए मैंने ये रास्ता चुना था। लेकिन डॉक्टर ने मेरे इस फैसले पर नकारात्मक रवैया दिखाया जिसकी वजह से मुझे बेहद तनाव से गुजरना पड़ा।

Girl got pregnant without marriage know truth