गोवा: हादसे के अगले दिन मंदिर में कांग्रेस सांसद को सम्मानित किया गया, भाजपा ने की आलोचना

गोवा: हादसे के अगले दिन मंदिर में कांग्रेस सांसद को सम्मानित किया गया, भाजपा ने की आलोचना

  •  
  • Publish Date - May 4, 2025 / 06:32 PM IST,
    Updated On - May 4, 2025 / 06:32 PM IST

पणजी, चार मई (भाषा) सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को दक्षिण गोवा से कांग्रेस सांसद विरिएटो फर्नांडीस को शिरगांव स्थित उस मंदिर में सम्मानित किए जाने को लेकर सांसद की आलोचना की है, जहां एक दिन पहले ही भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई थी। भाजपा ने सम्मान को स्वीकार करने के लिए सांसद की निंदा की।

फर्नांडीस ने श्री लईराई देवी मंदिर का दौरा किया और मंदिर समिति ने उन्हें शॉल और फूल भेंट करके सम्मानित किया। सम्मान का एक वीडियो वायरल हुआ है।

भाजपा प्रवक्ता गिरिराज वाई वर्नेकर ने कहा कि जब गोवा में लोगों की दुखद मौत पर शोक मनाया जा रहा है, जब फर्नांडीस को ‘‘खुद को सम्मानित किए जाने पर कोई शर्म नहीं आई।’’ भाजपा नेता ने पूछा, ‘‘आखिर किस उपलब्धि के लिए?’’

वर्नेकर ने बताया कि शनिवार की घटना के कुछ घंटों बाद कांग्रेस के गोवा प्रभारी माणिकराव ठाकरे ने घटना के लिए मंदिर समिति को दोषी ठहराया था और कहा था कि यह ‘बेशर्म और पाखंड’ है।

हालांकि, फर्नांडीस ने अपनी आलोचना पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन सम्मान समारोह के बाद रविवार सुबह पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह उत्तरी गोवा का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं, लेकिन पड़ोसी असनोरा गांव से उनका विशेष लगाव है जहां उनका जन्म हुआ था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं देवी लईराई की पूजा करने आया था। मैं पिछले साल भी मंदिर आया था।’’उन्होंने बताया कि वह पीड़ितों से मिलने के लिए शनिवार को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल गए थे।

भाषा संतोष रंजन

रंजन