पणजी, 17 नवंबर (भाषा) गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) ने मंगलवार को अपने प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष उर्फान मुल्ला को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने की घोषणा की।
पढ़ें- सीएम बघेल की 3 केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात पर रहेगी नजर, निर्माणाधीन और अधूरी पड़ी परियोजनाओं म.
यह कदम मुल्ला द्वारा जीपीसीसी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और उसके प्रवक्ता के रूप में अपने पद से इस्तीफा देने के बाद उठाया गया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में राज्य में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच एकता की कमी और अल्पसंख्यक समुदायों के सामने आने वाले मुद्दों की अनदेखी किये जाने का आरोप लगाया था ।
मुल्ला को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने वाले पत्र में जीपीसीसी महासचिव सुभाष फलदेसाई ने मीडिया के सामने मुल्ला के बयानों की निंदा की थी, जहां उन्होंने पार्टी की कार्यशैली को लेकर नाखुशी जाहिर की थी।
पढ़ें- कोरोना टेस्ट करने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर नशे में ..
मुल्ला को लिखे पत्र में कहा गया,’आपने पार्टी के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का अनादर किया है, जो आपकी ओर से गंभीर अनुशासनहीनता है। आपकी इस तरह की कार्रवाई से स्पष्ट रूप से इस बात का पता चलता है कि आप पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं।”
इस्तीफे में मुल्ला ने आरोप लगाया था कि पार्टी के पास राज्य में दिशा, विचारधारा और सबसे महत्वपूर्ण नेतृत्व की कमी है।
पढ़ें- लोकवाणी में इस बार ‘छत्तीसगढ़ सरकार 2 वर्ष का कार्यक..