gold became cheaper Rs 5,152

Gold-Silver Price: खरीदारों को मिली बड़ी राहत, उच्च स्तर से 5,152 रुपये सस्ता हुआ सोना

Gold-Silver Price: gold became cheaper Rs 5,152 : खरीदारों को मिली बड़ी राहत, उच्च स्तर से 5,152 रुपये सस्ता हुआ सोना

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : June 28, 2022/2:51 pm IST

Gold became cheaper : नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार ने मंगलवार को सोने-चांदी के नए रेट जारी कर दिए हैं। इसी के साथ बता दें कि की आज सोने चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज सोना और चांदी दोनों ही बहुत सस्ता हो गया है। आज की ताजा कीमतों के अनुसार 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 51039 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 60488 रुपये की हो गई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More : डार्क पिंक साड़ी में दिखा Monalisa का ग्लैमरस लुक, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे मदहोश

फिर सस्ता हुआ सोना

बता दें सर्राफा बाजार रोजाना दो बार सोने-चांदी की कीमतें जारी करता है। एक बार सुबह और एक बार शाम को। आज सुबह ibjarates.com की तरफ से जारी किये गए कीमतों के अनुसार 995 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 50835 रुपये में बिक रहा है। जबकि 916 शुद्धता वाले सोने के लिए आपको 46752 रुपये देना होगा। वहीं, 750 प्योरिटी वाले सोने की कीमत गिरकर 38279 रुपये पर आ गई है। इसके अलावा 585 प्योरिटी वाला सोना आज सस्ता होकर 29858 रुपये का हो गया है। इसके अतिरिक्त, एक किलो चांदी की कीमत में भी कमी आई है और अब यह 60488 रुपये में बिक रही है।

Read More : 9 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, झाड़ियों में मिला बच्ची का शव, CCTV में कैद हुआ…

344 रुपये कम हुई चांदी

Gold -Silver Price की कीमतों में रोजाना नया अपडेट आता है। ibjarates.com के ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 55 रुपये, 995 प्योरिटी वाला सोना 54 रुपये सस्ता हुआ है। इसके अलावा, 916 शुद्धता वाले सोने के दाम 50 रुपये कम हो गए हैं, जबकि 750 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में 42 रुपये की कमी आई है। वहीं, 585 शुद्धता वाला सोना आज 32 रुपये सस्ता हो गया है। इसके साथ ही बताते चलें कि आज एक किलो चांदी की कीमत 344 रुपये कम हुई है।

Read More : 9 लोगों ने नहीं किया था सुसाइड, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, सामने आया चौंकाने वाला सच

ऐसे जाने आपके शहर में सोने-चांदी की कीमत

ibjarates.com की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं।

Read More : पाकिस्तान दूतावास के खिलाफ भारत ने उठाए सख्त कदम, मोदी के सामने गिड़गिड़ाया पाक