खुशखबरीः रेलयात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, जल्द शुरू होंगी ये स्पेशल ट्रेनें…देखिए सूची

खुशखबरीः रेलयात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, जल्द शुरू होंगी ये स्पेशल ट्रेनें...देखिए सूची

  •  
  • Publish Date - January 23, 2021 / 09:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नई दिल्ली । इंडियन रेलवे ने कोरोना महामारी के बीच यात्रियों को बड़ी राहत देने वाला कदम उठाया है, रेलवे ने कई ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी है तो वहीं, कुछ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की भी घोषणा की है। रेलवे के इस ऐलान के बाद यात्रियों काफी सहुलियत होगी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी है, टिकट की बुकिंग 23 जनवरी से की जा सकती है।

read more: ओडिशा में कोविड-19 के मामले बढ़कर 3,34,150 हुए

पश्चिम रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों कीसुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद से पुणे, भुज-पुणे तथा भगत की कोठी-पुणे के बीच अतिरिक्त साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके अलावा दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन का भी संचालन किया जा रहा है।

read more: कोविड-19 टीकाकरण अभियान: करीब 14 लाख लाभार्थियों को लगे टीके

रेलवे ने जिन ट्रेनों की अवधि बढ़ाई है, उनमें हावड़ा से धनबाद होकर चलने वाली बाड़मेर स्पेशल ट्रेन, गोमो होकर चलने वाली भुवनेश्वर-आनंद विहार स्पेशल समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेन नंबर 09608 / 09607ः मदार-कोलकाता-मदार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 फरवरी से 22 फरवरी तक (प्रत्येक सोमवार को) एवं कोलकाता से 04 फरवरी से 25 फरवरी तक (प्रत्येक गुरुवार को) विस्तार किया है।

read more: गणतंत्र दिवस के पहले कई जगहों पर बम होने की अफवाह के बाद पुलिस सतर्क

ट्रेन नंबर 02323 / 02324ः हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताबिक हावड़ा से 29 जनवरी 2021 से 26 मार्च 2021 तक जबकि बाड़मेर से 3 फरवरी से 31 मार्च तक चलेंगी।
अब बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल को 31 मार्च 02331 हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल को 30 मार्च 02332 जम्मूतवी-हावड़ा स्पेशल को 01 अप्रैल तक चलेंगी. इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई हैं।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>For the convenience of passengers and with a view to meet the travel demand, Railway has decided to run 4 pairs of additional special trains from Ahmedabad, Bhuj &amp; Bhagat Ki Kothi to Pune. <a href=”https://twitter.com/hashtag/specialtrains?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#specialtrains</a> <a href=”https://t.co/BROhQarXNd”>pic.twitter.com/BROhQarXNd</a></p>&mdash; Western Railway (@WesternRly) <a href=”https://twitter.com/WesternRly/status/1352689357858119682?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 22, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

read more: धन शोधन पर न्यायाधिकरण में रिक्तियां भरने को लेकर न्यायालय में जनहि…

ट्रेन नंबर 02324ः बाड़मेर हावड़ा एक्सप्रेस- 03 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 02819ः भुवनेश्वर आनंदविहार एक्सप्रेस- 02 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगी ।
ट्रेन नंबर 02820ः आनंदविहार भुवनेश्वर एक्सप्रेस- 04 फरवरी से 02 अप्रैल चलेगी।
ट्रेन नंबर 02331ः हावड़ा जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस- 30 जनवरी से 30 मार्च तक चलेगी ।
ट्रेन नंबर 02332ः जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस- 01 फरवरी से 01 अप्रैल तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 03019ः हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस- 31 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 03020ः काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस- 02 फरवरी से 02 अप्रैल तक चलेगी ।