गुजरात उपचुनाव : कांग्रेस ने कड़ी और विसावदर सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

गुजरात उपचुनाव : कांग्रेस ने कड़ी और विसावदर सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 12:27 PM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 12:27 PM IST

अहमदाबाद, दो जून (भाषा) गुजरात में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने राज्य की कड़ी और विसावदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए क्रमश: रमेश चावड़ा और नितिन रणपरिया को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

चावड़ा मेहसाणा जिले की कड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं।

जूनागढ़ जिला पंचायत के सदस्य रह चुके रणपरिया पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 19 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए कड़ी से राजेंद्र चावड़ा और विसावदर से कीरीटभाई पटेल को मैदान में उतारा है।

इन सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी कड़ी से जगदीश चावड़ा और विसावदर से गोपाल इटालिया को मैदान में उतार चुकी है।

अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित कड़ी सीट चार फरवरी को भाजपा विधायक करसनभाई सोलंकी के निधन के बाद खाली हो गई थी।

दिसंबर 2023 में ‘आप’ विधायक भूपत भायाणी के इस्तीफा देने के बाद विसावदर सीट खाली हो गई थी। बाद में वह सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए।

सोमवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है और मतगणना 23 जून को होगी।

गुजरात विधानसभा में 182 सीट हैं, जिनमें से भाजपा के पास 161, कांग्रेस के पास 12 और ‘आप’ के पास चार सीट हैं, जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी और दो सीटें निर्दलीय के पास हैं।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा