गुजरात: प्रश्नपत्रों की चोरी के बाद सातवीं कक्षा के दो विषयों की परीक्षा रद्द

गुजरात: प्रश्नपत्रों की चोरी के बाद सातवीं कक्षा के दो विषयों की परीक्षा रद्द

  •  
  • Publish Date - April 23, 2022 / 01:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

भावनगर, 22 अप्रैल (भाषा) गुजरात सरकार ने शुक्रवार को सातवीं कक्षा के दो विषयों की वार्षिक परीक्षा रद्द कर दी।

भावनगर जिले में एक सरकारी स्कूल से पर्चे चोरी होने की घटना सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सातवीं कक्षा के दो छात्रों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने स्कूल से बुधवार को पर्चे चुराए थे।

अधिकारियों ने कहा कि विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की वार्षिक परीक्षा शुक्रवार और शनिवार को होने वाली थी जो अब 29 अप्रैल और 30 अप्रैल को आयोजित होगी।

भाषा यश धीरज

धीरज