हाड़ौती में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बनने की अपार संभावनाएं: ओम बिरला

हाड़ौती में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बनने की अपार संभावनाएं: ओम बिरला

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 06:02 PM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 06:02 PM IST

कोटा, पांच जनवरी (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हाड़ौती क्षेत्र को ‘जल, वन, विरासत और संस्कृति का एक अनूठा संगम’ बताते हुए क्षेत्र को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की प्रतिबद्धता को दोहराया।

बिरला ने रविवार शाम को कोटा के सिटी पार्क में आयोजित तीन दिवसीय ‘हाड़ौती ट्रैवल मार्ट’ के समापन समारोह में कहा कि दक्षिण-पूर्वी राजस्थान स्थित इस क्षेत्र की अपनी एक अनूठी पहचान है।

उन्होंने कहा कि देश भर के ट्रैवल एजेंट और होटल संचालकों की व्यापक भागीदारी इस क्षेत्र की पर्यटन क्षमता में बढ़ते विश्वास को दर्शाती है।

बिरला ने कहा कि चंबल सफारी, ऐतिहासिक किले, बावड़ियां और धार्मिक स्थल जैसे आकर्षण इस क्षेत्र को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करते हैं।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मार्ट के दौरान हुई चर्चाओं से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, “हाल के दिनों में हुई बातचीत और व्यापक भागीदारी ने इस ‘ट्रैवल मार्ट’ को सार्थक और उद्देश्यपूर्ण बना दिया है।”

उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का हाड़ौती से गहरा संबंध है और उन्होंने स्वयं चंबल सफारी का अनुभव किया है।

केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया था कि क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने कहा, “हाड़ौती में विकास के लिए सभी आवश्यक तत्व मौजूद हैं और यह एक सशक्त पर्यटन स्थल बनने के लिए तैयार है।”

शेखावत ने कहा था कि नए पर्यटन स्थलों का विकास करते समय, विशिष्ट विशेषताओं को प्रस्तुत करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हाड़ौती में पर्यटकों को जो चाहिए वह सब मिलता है और यहां पानी, जंगल और भूमि की समान उपलब्धता इस क्षेत्र को विशेष बनाती है।

इस आयोजन में 26 राज्यों के लगभग 600 टूर ऑपरेटरों ने भाग लिया।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश