Harsha Richhariya: ‘मैं सीता नहीं जो अग्नि परीक्षा दूं…’ महाकुंभ से वायरल हुई हर्षा रिछारिया ने सनातन धर्म को लेकर किया चौंकाने वाला फैसला

Harsha Richhariya Video: 'मैं सीता नहीं जो अग्नि परीक्षा दूं...' महाकुंभ से वायरल हुई हर्षा रिछारिया ने सनातन धर्म को लेकर किया चौंकाने वाला फैसला

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 01:17 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 01:19 PM IST

Harsh Richharia Big Decision/Image Source: Harsh Richharia

HIGHLIGHTS
  • हर्षा रिछारिया ने किया धर्म त्याग का ऐलान,
  • मौनी अमावस्या के बाद लौटेंगी पुराने पेशे में
  • धर्म छोड़ने के पीछे विरोध और कर्ज की कहानी

Harsha Richhariya: महाकुंभ 2025 से सुर्खियों में आईं हर्षा रिछारिया ने धर्म की राह छोड़ने का चौंकाने वाला ऐलान कर दिया है। सोमवार को सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में हर्षा ने कहा कि अब वह धर्म के मार्ग से पीछे हट रही हैं।

हर्षा रिछारिया ने किया धर्म त्याग का ऐलान (harsha richhariya news)

Harsha Richhariya : हर्षा रिछारिया के अनुसार यह एक साल उनके लिए बेहद कठिन रहा जिसमें आस्था से ज्यादा उन्हें सवालों, शक और आरोपों का सामना करना पड़ा। उन्होंने वीडियो में स्पष्ट कहा कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया। न चोरी की, न किसी के साथ अन्याय किया, न कोई अनैतिक कार्य किया। फिर भी, जब-जब मैंने धर्म की राह पर आगे बढ़ने की कोशिश की, मुझे रोका गया और मेरे इरादों पर शक किया गया।

मौनी अमावस्या के बाद लौटेंगी पुराने पेशे में! (harsha richhariya kon hai)

Harsha Richhariya : हर्षा रिछारिया इस समय प्रयागराज के माघ मेले में हैं और इस बार अपने भाई दीपक रिछारिया के साथ पहुंची हैं। वीडियो में उन्होंने कहा कि महाकुंभ से शुरू हुई मेरी यात्रा अब यहीं खत्म हो रही है। समाज में किसी लड़की के चरित्र पर उंगली उठाना सबसे आसान होता है। मैं सीता नहीं हूं कि हर बार अग्नि परीक्षा दूं। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस तथा अनुयायी इस निर्णय पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।

‘सीता नहीं हूं, जो अग्नि परीक्षा दूं..’

महाकुंभ से वायरल हुईं हर्षा रिछारिया ने धर्म का रास्ता छोड़ने का ऐलान किया।

वैसे भी धर्म का रास्ता बहुत कठिन है। त्याग करना पड़ता है। सबके बस का है भी नहीं..

शायद इन्हें समझ नहीं आया था कि “बस रील कट जाना ही तपस्या नहीं है।” pic.twitter.com/iSGTVHqreC

— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) January 13, 2026

यह भी पढ़ें

Harsha Richhariya ने धर्म त्याग क्यों किया?

हर्षा रिछारिया ने बताया कि पिछले एक साल में उन्हें धर्म के मार्ग पर सवाल, शक और आरोपों का सामना करना पड़ा, जिससे उन्होंने धर्म का रास्ता छोड़ने का निर्णय लिया।

Harsha Richhariya अब क्या करेंगी?

मौनी अमावस्या के बाद हर्षा अपने पुराने पेशे में लौटेंगी और धर्मिक कार्यों से पीछे हट जाएंगी।

Harsha Richhariya Mahakumbh 2025 में कहाँ दिखी थीं?

हर्षा रिछारिया महाकुंभ 2025 में सुर्खियों में आईं और वर्तमान में प्रयागराज के माघ मेले में अपने भाई दीपक रिछारिया के साथ उपस्थित हैं।