Harsh Richharia Big Decision/Image Source: Harsh Richharia
Harsha Richhariya: महाकुंभ 2025 से सुर्खियों में आईं हर्षा रिछारिया ने धर्म की राह छोड़ने का चौंकाने वाला ऐलान कर दिया है। सोमवार को सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में हर्षा ने कहा कि अब वह धर्म के मार्ग से पीछे हट रही हैं।
Harsha Richhariya : हर्षा रिछारिया के अनुसार यह एक साल उनके लिए बेहद कठिन रहा जिसमें आस्था से ज्यादा उन्हें सवालों, शक और आरोपों का सामना करना पड़ा। उन्होंने वीडियो में स्पष्ट कहा कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया। न चोरी की, न किसी के साथ अन्याय किया, न कोई अनैतिक कार्य किया। फिर भी, जब-जब मैंने धर्म की राह पर आगे बढ़ने की कोशिश की, मुझे रोका गया और मेरे इरादों पर शक किया गया।
Harsha Richhariya : हर्षा रिछारिया इस समय प्रयागराज के माघ मेले में हैं और इस बार अपने भाई दीपक रिछारिया के साथ पहुंची हैं। वीडियो में उन्होंने कहा कि महाकुंभ से शुरू हुई मेरी यात्रा अब यहीं खत्म हो रही है। समाज में किसी लड़की के चरित्र पर उंगली उठाना सबसे आसान होता है। मैं सीता नहीं हूं कि हर बार अग्नि परीक्षा दूं। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस तथा अनुयायी इस निर्णय पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।
‘सीता नहीं हूं, जो अग्नि परीक्षा दूं..’
महाकुंभ से वायरल हुईं हर्षा रिछारिया ने धर्म का रास्ता छोड़ने का ऐलान किया।
वैसे भी धर्म का रास्ता बहुत कठिन है। त्याग करना पड़ता है। सबके बस का है भी नहीं..
शायद इन्हें समझ नहीं आया था कि “बस रील कट जाना ही तपस्या नहीं है।” pic.twitter.com/iSGTVHqreC
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) January 13, 2026