हर्षवर्धन ने देशों के बीच साझेदारी पर जोर देते हुए कहा : अकेले काम नहीं नहीं किया जा सकता

हर्षवर्धन ने देशों के बीच साझेदारी पर जोर देते हुए कहा : अकेले काम नहीं नहीं किया जा सकता

  •  
  • Publish Date - December 2, 2020 / 07:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने देशों को सिखाया कि ऐसी चुनौतियों के लिए जिम्मेदारियों को बांटने की जरूरत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान के अनुसार, हर्षवर्धन स्वीडन-भारत नोबेल मेमोरियल वीक के तहत भारत-स्वीडन स्वास्थ्य नवोन्मेष केंद्र के वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे ।

हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘आज स्वास्थ्य सेवाओं पर कोई बातचीत कोविड-19 महामारी का जिक्र किए बिना पूरा नहीं हो सकता है। हालांकि, हर चुनौती हमें कुछ सिखा कर जाती है।”

उन्होंने कहा कि महामारी ने हमें सिखाया है कि हमारी साझा चुनौतियों के लिए भी साझा जिम्मेदारियों की आवश्यकता है। सहयोग और तालमेल आज की जरूरत बन गया है। हम अब अकेले काम नहीं कर सकते। हमें इसके पहले कभी भी इस तरह के वैश्विक तालमेल की जरुरत नहीं पड़ी थी।

भाषा शुभांशि नीरज

नीरज