Hasin Jahan and Mohammed Shami dispute || Image- hasinjahanofficial FILE
Hasin Jahan and Mohammed Shami dispute: लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पूर्व पत्नी इन दिनों मीडिया की सुर्ख़ियों में है। दरअसल कोर्ट दोनों के कानूनी लड़ाई के निबटारे को आगे बढ़ाते हुए मोहम्मद शमी को हर महीने हसीन जहां को बतौर गुजारा भत्ता 1.5 लाख जबकि उसकी बेटी को 2.5 लाख देने का आदेश जारी किया है। हालांकि पूर्व पत्नी हसीन जहां कोर्ट के इस आदेश से सहमत नजर नहीं आ रही है और उन्होंने इस रकम को नाकाफी बताया है।
बहरहाल इस बीच हसीन जहां का ताजा इंस्टा पोस्ट चर्चा में आ गया है जो उन्होंने अपने पूर्व पति मोहम्मद शमी को लेकर लिखा है। हर बार की तरह हसीन जहां ने शमी पर आरोप लगाए है और खुद को एक मजबूत महिला बताया है। हसीन जहां ने पोस्ट में जिस तरह की बातें लिखी है उसके बाद कहा जा रहा है कि, दोनो के बीच एक बार फिर से सुलह हो सकती है।
Hasin Jahan and Mohammed Shami dispute: हसीन जहां ने लिखा, “मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ जानू। मिलेगी? कही मेरे जैसी बीवी जो इतनी शिद्दत से रिश्ता निभाए? चिंता मत करो मेरे प्यार, मरते दम तक हम एक मजबूत रिश्ता निभाएंगे। इंशाअल्लाह बस आपको फैसला करना है कि वह मजबूत रिश्ता कैसा होगा!”
जहां ने आगे लिखा, “7 साल से हम लोग कानूनी लड़ाई में शामिल हैं। क्या फ़ायदा हुआ आपको? चरित्रहीन, लालची, मतलबी होने के कारण अपना खुद का परिवार बर्बाद कर दिया। कितने अपराधियों को हमें मारने के लिए खरीदा, झूठ बोला, परेशान किया, कुछ हासिल हुआ आपको? कितना अच्छा होता गुनाह से भी बच जाते और हम एक इज्जत की अच्छी जिंदगी जी सकते हैं।”
Hasin Jahan and Mohammed Shami dispute: हसीन ने आगे लिखा, “देखो अल्लाह ने मुझे कितनी हिम्मत दी, बर्दाश्त और सब्र दिया है, मैं अभी भी हक की लड़ाई में खड़ी हूं। आप पूरी दुनिया के अपराधियों का साथ लेलो फिर भी मेरा कुछ बिगाड़ नहीं पाओगे, क्योंकि मेरे साथ अल्लाह की सर्वोच्च शक्ति है” पढ़ें पूरी पोस्ट