‘600 बंद कर दिया अब मेरा इरादा हैं की सारे मदरसों को बंद कर दूँ, हमें स्कूल और कॉलेज की जरूरत’

  •  
  • Publish Date - March 17, 2023 / 12:00 PM IST,
    Updated On - March 17, 2023 / 12:00 PM IST

Hemanta Bishwa on Madrasa : (गुवाहाटी) भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता और असम के चीफ मिनिस्टर हेमंता बिश्वा सरमा ने मदरसों को लेकर फिर से एक बार बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने साफतौर पर कहा हैं की उनका इरादा हैं की सभी मदरसों को बंद कर दिया जाएँ। मदरसों को उन्होंने सभ्यता और संस्कृति के लिए ख़तरा बताया हैं। उन्होने पहले ही राज्य के 600 मदरसों को बंद कर दिया हैं। सीएम हेमंता बिश्वा सरमा ने बेलगावी में एक सभा को सम्बोधित करते हुए यह बातें कही हैं।

CG Budget session 2023 : सदन में अंग्रेजी में सवाल, विस अध्यक्ष ने टोका, कहा ‘ऐसी भाषा का इस्तेमाल करें कि सभी को समझ आए’

CG : दाऊजी के राज में ट्रांसजेंडर्स को मिलेगा पेंशन, हर महीने सीधे बैंक खाते में आएंगे इतने रुपए

Hemanta Bishwa on Madrasa : उन्होंने कहा हैं की असम में बांग्लादेश से आकर बेस बांग्लादेशी उनके सभ्यता और संस्कृति के लिए ख़तरा पैदा कर रहे हैं। ऐसे में उनका इरादा हैं की राज्य के सभी मदरसों को बंद कर दिया जाये। उन्होंपने पहले ही 600 मदरसों को बंद कर दिया है। हेमंता बिश्वा सरमा ने कहा की आज देश और राज्य को स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी की जरूरत हैं ना की मदरसों की।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक