Himachal Pradesh Loyal Pitbull/Image Credit: @SachinGuptaUP X Handle
Himachal Pradesh Loyal Pitbull: चंबा: घर में रहने वाले पालतू कुत्ते अपने मालिक के लिए कितने वफादार होते हैं ये बताने की जरूरत नहीं है। कई बार ऐसा कुछ होता है कि, पालतू कुत्तों की वफ़ादारी के चर्चे हर तरफ होते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से सामने आया है। यहां भरमौर में एक पालतू कुत्ते ने वफ़ादारी की (Himachal Pradesh Loyal Pitbull) ऐसी मिसाल पेश की जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, एक वफादार कुत्ते ने भारी बर्फबारी के बीच चार दिनों तक अपने मृत मालिक के शव को अकेला नहीं छोड़ा।
Himachal Pradesh Loyal Pitbull: मिली जानकारी के अनुसार, दो चचेरे भाई पीयूष और विकसित 23 जनवरी को रील बनाने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान बर्फबारी और ठंड की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। दोनों के शव तीन दिनों बाद मिले। इस दौरान सबसे हैरानी की बात ये रही की। उनका पालतू पिटबुल डॉग दोनों शवों की रखवाली करता मिला। 4 दिन–रात बर्फ के बीच (Loyal Pitbull In Himachal Pradesh) घर का पालतू डॉग अपने मालिक की रखवाली करता रहा। ये नजारा देख रेस्क्यू टीम की भी आंखे नम हो गई। इन चार दिनों में न तो उस बेजुबान ने कुछ खाया और न ही अपनी जगह छोड़ी. उसने न केवल बर्फीले तूफान का सामना किया, बल्कि जंगली जानवरों से भी अपने मालिक के शरीर की रक्षा की
Himachal Pradesh Loyal Pitbull: रेस्क्यू करने पहुंची टीम जब शवों को उठाने के लिए आगे बढ़ी तो पिटबुल आक्रमक हो रहा था। (Himachal Pradesh Loyal Pitbull) उसे ऐसा लग रहा था कि, रेस्क्यू तीमन उसके मालिक को नुकसान पहुंचाना चाह रही है। काफी देर की कोशिश के बाद और पुचकारने के बाद कुत्ते को अहसास हुआ कि ये लोग मदद के लिए आए हैं, तब जाकर वह वहां से हटा।
हिमाचल प्रदेश के चंबा में Reel बनाने के लिए 23 जनवरी को घर से निकले चचेरे भाइयों पीयूष और विकसित के शव 3 दिन बाद मिले। रेस्क्यू टीमें जब वहां पहुंचीं तो पिटबुल डॉग दोनों शवों की रखवाली करता मिला। 4 दिन–रात बर्फ के बीच घर का पालतू डॉग अपने मालिक की रखवाली करता रहा। pic.twitter.com/81tkTtvCqQ
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 27, 2026
इन्हे भी पढ़ें:-