हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में बाढ़ से वाहनों को नुकसान, 27 और 28 मई को 12 जिलों के लिए ‘येलो’ अलर्ट

हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में बाढ़ से वाहनों को नुकसान, 27 और 28 मई को 12 जिलों के लिए ‘येलो’ अलर्ट

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 10:38 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 10:38 PM IST

शिमला, 24 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में शनिवार शाम भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ से सड़क किनारे खड़े लगभग 20 से 25 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

निरमंड के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) मनमोहन सिंह ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण सूखे शरशया नाले में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया, जिससे निरमंड के जगत खाना के निकट लगभग 20-25 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

बाढ़ और मलबे में बहते वाहनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सतलुज नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है।

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि यह घटना बादल फटने के कारण हुई, जबकि प्रशासन ने इसके लिए भारी बारिश को जिम्मेदार ठहराया।

स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 व 28 मई को सभी 12 जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने के साथ आंधी-तूफान का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने बताया कि 25 और 26 मई को सिरमौर, सोलन, शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र