Rajasthan News: महिला बनकर घर में छिपा था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस के पहुंचने पर करने लगा अजीब इशारे, वीडियो देख आपको भी नहीं होगा यकीन

Rajasthan News: आरोपी महिला की वेशभूषा में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 01:58 PM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 01:58 PM IST

Rajasthan News/ Image Credit: @Vyas_Jodhpur X Handle

HIGHLIGHTS
  • जोधपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
  • यहां एक आरोपी महिला की वेशभूषा में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था।
  • पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

जोधपुर: Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जोधपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक फरार हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने गई पुलिस तब हैरान रह गई, जब आरोपी घर पर साड़ी-ब्लाउज पहनकर घूंघट ओढ़े बैठा मिला। इतना यही नहीं आरोपी ने जब पुलिस को देखा तो इशारों में उन्हें बताने की कोशिश करने लगा कि, जिस दयाशंकर को वो लोग गिरफ्तार करने आए हैं वो घर पर नहीं है। पुलिस की टीम को आरोपी की चाल समझ आ गई और उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी महिला की वेशभूषा में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Topper Sharda Mandavi: खेतों से किताबों तक… किसान की बेटी ने भरी उड़ान, कृषि क्षेत्र में करना चाहती है ये बड़ा काम, बनी छात्रों की प्रेरणा

लंबे समय से पुलिस को थी बदमाश की तलाश

Rajasthan News:  मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट जोधपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र का है। इस इलाके में रहने वाला दयाशंकर उर्फ बिट्टू पुत्र रविंद्र चांवरिया एक कुख्यात बदमाश है और पिछले चार महीने से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। आरोपी पर मारपीट, लूट और धमकी देने जैसे करीब 13 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी दयाशंकर को हिस्ट्रीशीटर घोषित कर रखा है।

महिला का भेष बनाकर छिपा था आरोपी

Rajasthan News:  हाल ही पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि, फरार आरोपी दयाशंकर अपने ही घर में महिला का भेष बनाकर छिपा हुआ है। इसके बाद डीसीपी आलोक श्रीवास्तव पुलिस की टीम को उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। डीसीपी के निर्देश पर जब पुलिस की टीम दयशंकर के घर पहुंची तो दयाशंकर साड़ी-ब्लाउज पहने मिला और उसने इशारे से यह भी बताया कि बताया कि दयाशंकर घर पर नहीं है। जब पुलिस को उसपे शक हुआ तो उन्होंने दयाशंकर से कड़ाई से पूछताछ की तब जाकर खुलासा हुआ कि, वह महिला नहीं, बल्कि फरार हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर ही था।

यह भी पढ़ें: Son OF Sardaar 2 Release Date: फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट का ऐलान, दमदार लुक देख एक्साइटेड हुए फैंस 

मारपीट और धमकी के मामले में फरार था आरोपी

Rajasthan News:  आपको बता दें कि, दयाशंकर के खिलाफ 15 फरवरी 2025 धमकी और हमले का एक मामला दर्ज किया गया था और इस मामले में फरार चल रहा था। पीड़ित 23 वर्षीय प्रिंस चावला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि, एक पुरानी रंजिश के चलते दयाशंकर और उसके साथियों ने रात करीब 11:30 बजे कांच की बोतल, डंडों और घूंसे-थप्पड़ों से बेरहमी से पिटाई की थी और केस दर्ज न करवाने की धमकी दी थी। इस मामले में ही दयाशंकर फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission News: कम से कम सैलरी भी हो जाएगी 50 हजार रु. से ज्यादा!.. पेंशन में भी होगा बड़ा इजाफा! जानें 8वें वेतनमान से क्या होंगे बदलाव

बेहद चालाक है आरोपी

Rajasthan News:  आरोपी दयाशंकर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस की टीम ने बताया कि, आरोपी बेहद चालाकी से महिला बनकर पुलिस को चकमा देता रहा, लेकिन सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके साथियों की तलाश भी जारी है। दयाशंकर की गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।