Rajasthan News/ Image Credit: @Vyas_Jodhpur X Handle
जोधपुर: Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जोधपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक फरार हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने गई पुलिस तब हैरान रह गई, जब आरोपी घर पर साड़ी-ब्लाउज पहनकर घूंघट ओढ़े बैठा मिला। इतना यही नहीं आरोपी ने जब पुलिस को देखा तो इशारों में उन्हें बताने की कोशिश करने लगा कि, जिस दयाशंकर को वो लोग गिरफ्तार करने आए हैं वो घर पर नहीं है। पुलिस की टीम को आरोपी की चाल समझ आ गई और उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी महिला की वेशभूषा में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Rajasthan News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट जोधपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र का है। इस इलाके में रहने वाला दयाशंकर उर्फ बिट्टू पुत्र रविंद्र चांवरिया एक कुख्यात बदमाश है और पिछले चार महीने से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। आरोपी पर मारपीट, लूट और धमकी देने जैसे करीब 13 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी दयाशंकर को हिस्ट्रीशीटर घोषित कर रखा है।
Rajasthan News: हाल ही पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि, फरार आरोपी दयाशंकर अपने ही घर में महिला का भेष बनाकर छिपा हुआ है। इसके बाद डीसीपी आलोक श्रीवास्तव पुलिस की टीम को उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। डीसीपी के निर्देश पर जब पुलिस की टीम दयशंकर के घर पहुंची तो दयाशंकर साड़ी-ब्लाउज पहने मिला और उसने इशारे से यह भी बताया कि बताया कि दयाशंकर घर पर नहीं है। जब पुलिस को उसपे शक हुआ तो उन्होंने दयाशंकर से कड़ाई से पूछताछ की तब जाकर खुलासा हुआ कि, वह महिला नहीं, बल्कि फरार हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर ही था।
#जोधपुर जिस हिस्ट्रीशीटर से डरते थे क्षेत्र के लोग, उसी क्षेत्र में पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए महिला के कपड़े पहन छुपा था बदमाश। देखिए कानून के लंबे हाथो ने कैसे दबोचा।@CP_Jodhpur @News18Rajasthan @Rajsthanikaka @BhajanlalBjp @ashok_Jodhpurii pic.twitter.com/Vs5TxoUjMJ
— Chandra Shekhar Vyas (@Vyas_Jodhpur) June 18, 2025
Rajasthan News: आपको बता दें कि, दयाशंकर के खिलाफ 15 फरवरी 2025 धमकी और हमले का एक मामला दर्ज किया गया था और इस मामले में फरार चल रहा था। पीड़ित 23 वर्षीय प्रिंस चावला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि, एक पुरानी रंजिश के चलते दयाशंकर और उसके साथियों ने रात करीब 11:30 बजे कांच की बोतल, डंडों और घूंसे-थप्पड़ों से बेरहमी से पिटाई की थी और केस दर्ज न करवाने की धमकी दी थी। इस मामले में ही दयाशंकर फरार चल रहा था।
Rajasthan News: आरोपी दयाशंकर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस की टीम ने बताया कि, आरोपी बेहद चालाकी से महिला बनकर पुलिस को चकमा देता रहा, लेकिन सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके साथियों की तलाश भी जारी है। दयाशंकर की गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।