Delhi Coaching Centre Deaths: गृह मंत्रालय की कमेटी करेगी दिल्ली कोचिंग हादसे की जांच, 30 दिन में सौंपनी होगी

Delhi Coaching Centre Deaths: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राउज आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट स्थित लाइब्रेरी में हुई तीन छात्रों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 29, 2024 / 10:50 PM IST,
    Updated On - July 29, 2024 / 10:50 PM IST

Delhi Coaching Centre Deaths

नई दिल्ली: Delhi Coaching Centre Deaths: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राउज आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट स्थित लाइब्रेरी में हुई तीन छात्रों की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। वहीं अब इस हादसे की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने एक कमिटी गठन की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कोचिंग सेंटर की इमारत के ‘बेसमेंट’ में पानी भरने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत के मामले की जांच के लिए अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि समिति कारणों की जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी, सुझाव देगी और नीतिगत बदलावों की सिफारिश करेगी।

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के अलावा, समिति में दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव (गृह), दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त और अग्निशमन सलाहकार सदस्य होंगे तथा गृह मंत्रालय में एक संयुक्त सचिव इसके संयोजक होंगे।

यह भी पढ़ें : Singrauli Borewell Rescue : बोरवेल में गिरी बच्ची को निकाला गया बाहर, मासूम की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में इलाज जारी 

MHA की कमेटी करेगी हादसे की जांच

Delhi Coaching Centre Deaths: प्रवक्ता ने बताया कि समिति 30 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में शनिवार रात बारिश के बाद पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत हो गई थी।

दिल्ली पुलिस ने कोचिंग सेंटर ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ के मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर गैर इरादतन हत्या व अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। घटना की गूंज सोमवार को संसद में भी सुनाई दी और सदस्यों ने मांग की कि जिम्मेदारी तय की जाए, ताकि ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।

यह भी पढ़ें : BJP Latest Whip List: राजनांदगांव सांसद को BJP ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये ‘व्हिप’.. देखें पूरी लिस्ट..

तीन स्टूडेंट्स ने गंवाई थी जान

Delhi Coaching Centre Deaths: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राऊ आईएएस कोचिंग सेंटर में शनिवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें तीन यूपीएससी एसपिरेंट्स की मौत हो गई थी। मरने वालों में उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के नवीन दलविन शामिल हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मृतकों के परिवार वालों के लिए 10 लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp