बंगाल में बरसे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कहा- हताश दिखाई दे रहीं हैं ममता दीदी

बंगाल में बरसे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कहा- हताश दिखाई दे रहीं हैं ममता दीदी

  •  
  • Publish Date - April 22, 2019 / 06:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

पश्चिम बंगाल। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। ताबड़तोड़ जनसभाओं से पहले अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। अमित शाह ने भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा पर बोलते हुए कहा कि उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया गया और असली आरोपियों को छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें: आखिर इस बैठक का क्या मतलब? बीजेपी ने आंदोलन की दी चेतावनी

बीजेपी राष्ट्रीय अमित शाह ने समझौता एक्सप्रेस में हुए ब्लास्ट पर भी कहा कि, समझौता एक्सप्रेस में ब्लास्ट करने वाले लोग कहां है, जो लोग पहले पकड़े गए थे, उन्हें क्यों छोड़ा गया। स्वामी असीमानंद और बाकी लोगों को आरोपी बनाकर फर्जी केस क्यों बनाया गया।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने कहा- ‘जिनका दामाद फरार हैं, वे हमें उपदेश न दें’

इसके साथ उन्होंने बाटला हाउस कांड को लेकर बोले कि उस वक्त आतंकियों के मरने पर सोनिया गांधी रोईं थीं इसके साथ ही शाह ने कहा कि देशभर में एनआरसी कानून को लागू करेंगे, साथ ही अमित शाह ने ममता बनर्जी पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि दो चरणों में हुए मतदान के बाद ममता दीदी की हताशा दिखाई दे रही है।