Income Tax Return जमा करने की तारीख बढ़ी, CBDT ने किया ऐलान, अब ये होगी लास्ट डेट

इससे करदाताओं को एसेसमेंट इयर के लिए अपना ITR भरने के लिए और समय मिल जाएगा।

  •  
  • Publish Date - January 11, 2022 / 06:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

नई दिल्ली। Income Tax Return Last date  : अगर आपने अभी तक आयकर रिर्टन दाखिल नहीं किया है तो परेशान ना हो। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड अंतिम तारीख बढ़ा दी है। इससे करदाताओं को एसेसमेंट इयर के लिए अपना ITR भरने के लिए और समय मिल जाएगा।

पढ़ें:  न्यूजीलैंड ने 1 पारी से बांग्लादेश को दी मात, इतिहास रचने से चूक गए टाइगर्स

Income Tax Return Last date : करदाता अब 15 मार्च तक आयकर रिर्टन जमा कर सकते हैं। बता दें कि इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम 31 दिसंबर 2021 तय थी। अंतिम तिथि खत्म होने के बाद कई संगठनों ने तारीख बढ़ाए जाने की मांग की थी। वहीं अब विचार के बाद लास्ट डेट में बढ़ोतरी हुई।

पढ़ें:  Indian Railway: रेलवे ने फिर बढ़ाया प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, जानिए कितनी चुकानी होगी कीमत

बताते चले कि इस साल इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की रफ्तार बीते साल की तुलना में काफी सुस्त है,ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही थी कि टैक्स रिटर्न दाखिल करने के समय में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं अब आखिरी तारीख बढ़ गई है। आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2019-20 में 26 दिसंबर तक 5.95 करोड़ करदाताओं ने अपना रिटर्न दाखिल किया था, जबकि इस वित्त वर्ष 4.31 करोड़ करदाताओं ने ही आईटीआर भरा है। फिलहाल डेट बढ़ने से कई करदाताओं को राहत मिली है।

पढ़ें: भारत-साउथ अफ्रीका दौरे के बीच इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया सन्यास का ऐलान, IPL इतिहास के हैं सबसे महंगे खिलाड़ी