(Independence Day 2025, Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: Independence Day 2025: प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी पूरा देश 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुट गई है। यह दिन हर भारतीय के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक माना जाता है। हर वर्ष की तरह इस बार भी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति दी गई है।
भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का मकसद प्रत्येक नागरिक को देश के प्रतीक तिरंगे से जोड़ना है। इस मुहिम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Development – MoRD) ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के बाद उसे उतारने और संरक्षित रखने के कुछ जरूरी नियम बताएं हैं, ताकि ध्वज का अपमान न हो।
ग्रामीण विकास मंत्रालय के आधिकारिक X हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार, जब आप ‘हर घर तिरंगा’ के तहत अपने घरों में तिरंगा फहराते हैं, तो बाद में उसे सम्मानपूर्वक उतारकर सुरक्षित रखना आवश्यक है।
ध्वज को उतारते समय इन बातों का ध्यान अवश्य रखें:
आप इन नियमों का पालन करके तिरंगे का दोबारा उपयोग अगले 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) और 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को भी कर सकते हैं, जिससे राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान बना रहेगा।