Ishaq Dar On Operation Sindoor: ‘भारत ने खुलेआम की युद्ध की कार्रवाई’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पाक के उप प्रधानमंत्री इशाक डार का बड़ा बयान

Ishaq Dar On Operation Sindoor: भारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoJK के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया।

  •  
  • Publish Date - May 7, 2025 / 05:42 AM IST,
    Updated On - May 7, 2025 / 08:09 AM IST

Ishaq Dar On Operation Sindoor/ Image Credit: Ishaq Dar X Handle

HIGHLIGHTS
  • भारत ने बुधवार की रात डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया।
  • ये ठिकाने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हैं।
  • ये वही ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था।

नई दिल्ली: Ishaq Dar On Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 6-7 मई की दरम्यानी रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। ये ठिकाने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हैं। ये वे ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में 30 आतंकियों की मौत हुई है और 55 से ज्यादा घायल हुए हैं। इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor on Pakistan: पकड़ा गया पाकिस्तान का एक और झूठ, फैलाई राफेल गिराने की फेक न्यूज 

भारत ने खुलेआम की युद्ध की कार्र्रवाई: उप प्रधानमंत्री इशाक डार

Ishaq Dar On Operation Sindoor:  भारत द्वारा किए गए हमले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उप प्रधानमंत्री इशाक डार का बयान भी सामने आया है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने अपने बयान में कहा कि, भारतीय वायु सेना ने भारतीय वायु क्षेत्र में रहते हुए, बिना उकसावे के और खुलेआम युद्ध की कार्रवाई करते हुए, स्टैंडऑफ हथियारों का उपयोग करके पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन किया है।

विदेश मंत्री इशाक डार ने अपने बयान में आगे कहा कि, मुरीदके और बहावलपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार और कोटली और मुजफ्फराबाद, आज़ाद जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार नागरिक आबादी को निशाना बनाया है। भारत की आक्रामकता के कारण महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिक शहीद हुए हैं। इस आक्रामकता के कारण वाणिज्यिक हवाई यातायात को भी गंभीर खतरा पैदा हो गया है।