‘इश्कम’ रॉयल्टी धोखाधड़ी मामले में भारतीय कंपनी के अधिकारी एवं विदेशी पब्लिशिंग अधिकारी नामजद

'इश्कम' रॉयल्टी धोखाधड़ी मामले में भारतीय कंपनी के अधिकारी एवं विदेशी पब्लिशिंग अधिकारी नामजद

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 04:54 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 04:54 PM IST

पटियाला, दो जनवरी (भाषा) पटियाला पुलिस ने नवरत्न म्यूजिक के स्वामित्व वाले लोकप्रिय गीत ‘इश्कम’ से जुड़े कथित रॉयल्टी धोखाधड़ी मामले में बिलीव म्यूजिक इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों और विदेशी म्युजिक पब्लिशिंग अधिकारियों को आरोपी बनाया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि नवरत्न म्यूजिक के मालिक हिमांश वर्मा की शिकायत पर पटियाला के सिविल लाइंस पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया था।

प्राथमिकी में भारतीय न्याय संहिता और कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के विभिन्न प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड की जालसाजी और कई करोड़ रुपये की रॉयल्टी के कथित गबन से संबंधित आरोप शामिल हैं।

मीका सिंह और अली कुली मिर्जा द्वारा अभिनीत गीत ‘इश्कम’ व्यावसायिक रूप से सफल रहा है।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान जनरल डायरी (जीडी) में प्रविष्टि के माध्यम से अतिरिक्त आरोपियों के नाम भी शामिल किए गए हैं। नामजद किए गए लोगों में सेंट्रिक म्यूजिक पब्लिशिंग (ब्रिटेन) सीईओ क्रिस मीहान, सेंट्रिक म्यूजिक पब्लिशिंग (ब्रिटेन) में विधिक एवं वाणिज्यिक मामला प्रमुख लोरेन मैकशेन, बिलीव म्यूजिक इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विवेक रैना तथा बिलीव म्यूजिक इंडिया के अधिकारी सुनील गुरसहानी और मलकीत औलख शामिल हैं।

इससे पहले इस मामले में दो बांग्लादेशी नागरिकों को आरोपी बनाया गया था।

शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने कथित तौर पर पब्लिशिंग रॉयल्टी का गबन करने और भुगतान रोकने के लिए मिलीभगत की थी।

यह भी आरोप लगाया गया है कि वैध वितरण समझौते के बावजूद नवंबर 2024 से रॉयल्टी का भुगतान नहीं किया गया है।

पुलिस ने नये नामजद आरोपियों को नोटिस जारी करके जांच अधिकारी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाषा अमित रंजन

रंजन