Indian Railway Specials Trains List || Image- Sachin Gupta X Handle
Indian Railway Specials Trains List: सूरत: आपने अक्सर रेलवे स्टेशन, टिकट काउंटर, प्लेटफॉर्म या ट्रेन के भीतर यात्रियों की भीड़ देखी होगी लेकिन क्या आपने कभी ऐसी भीड़ देखी है जो स्टेशन ही नहीं बल्कि स्टेशन के बाहर लम्बी कतार के तौर पर हो। शायद नहीं देखा होगा लेकिन जो तस्वीर आप नीचे देख रहे है ये देश के सबसे विकसित प्रदेशों में से एक गुजरात के सूरत की है।
दरअसल तस्वीरों में नजर आ रही ये कतार राशन लेने या किसी भर्ती में शामिल होने वालों की नहीं है, बल्कि उन यात्रियों की है जो घर लौटने के लिए ट्रेन का इंतज़ार कर रहे है। स्टेशन पर जब भीड़ नहीं संभल पाई तो यात्रियों को कतार में खड़ा कर दिया गया और देखते ही देखते यह कतार स्टेशन से दूर जा पहुंची।
बता दें कि, दिवाली के बाद 25 अक्टूबर से देशभर में लोकआस्था का पर्व छठ मनाया जाएगा। ऐसे में देशभर के अलग अलग राज्यों में मौजूद बिहार मूल के लोग अपने राज्य वापस लौट रहे है। ट्रेनों में भरी भीड़ का आलम है। तमाम स्पेशल ट्रेन चलने के बावजूद इन यात्रियों की संख्या कम नहीं हो रही है। त्योहारी सीजन में ट्रेनों के अनारक्षित डिब्बे ही नहीं बल्कि एसी और स्लीपर क्लास में आम यात्री ठूंस ठूंसकर भरे हुए नजर आ रहे है।
19 अक्टूबर की ये Video सूरत के उधना रेलवे स्टेशन की है। ट्रेन पाने के लिए हजारों यात्री कई KM लंबी लाइन में लगे हैं। गुजरात के डिप्टी CM हर्ष संघवी सूरत से आते हैं। सूरत से ही देश की पहली बुलेट ट्रेन निकल रही है। बुलेट ट्रेन वाले शहर में रेल यात्रियों के हालात राशन की लाइन जैसे… pic.twitter.com/bwsLHkiC82
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 20, 2025
Indian Railway Specials Trains List: बता दें कि, रेलवे त्योहारों की भीड़ को देखते हुए रेलवे लगभग 12,000 विशेष ट्रेनें चलने का दावा किया है। बात ईस्ट कॉस्ट यानी पूर्वी तट रेलवे (ईसीओआर) की करें तो इस रेलमंडल के तहत 367 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है।
ईसीआर के महाप्रबंधक परमेश्वर फुंकवाल ने इस बारें में बताया कि, “रेल मंत्री के दिशा-निर्देशों के तहत देश में 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चल रही हैं। ईस्ट कोस्ट रेलवे 367 विशेष ट्रेनें चला रहा है। अब तक 76 विशेष ट्रेनें शुरू की जा चुकी हैं और 78,000 से अधिक यात्रियों ने इन ट्रेनों का लाभ उठाया है। सभी रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ और अन्य अधिकारी मौजूद हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भीड़भाड़ के कारण कोई अप्रिय घटना न घटे। स्थिति पर नजर रखने के लिए हमारे रेलवे स्टेशनों पर 900 से अधिक सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं।”
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि छठ जैसे त्योहारों के दौरान यात्री यातायात में अपेक्षित वृद्धि को पूरा करने के लिए रेलवे आने वाले दिनों में लगभग 8,000 और विशेष रेलगाड़ियां चलाने की योजना बना रहा है।
Indian Railway Specials Trains List: मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तैयारियों की समीक्षा की और यात्रियों के लिए सुचारू यात्रा व्यवस्था सुनिश्चित की। उन्होंने त्योहारी सीज़न के दौरान रेलवे द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जमीनी स्तर पर आकलन करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया। त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे पूरी क्षमता से काम कर रही है। नियमित ट्रेन सेवाओं के अलावा, भारतीय रेलवे ने त्योहारों के दौरान बढ़ी हुई यात्रा मांग को पूरा करने के लिए 1 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच 3,960 विशेष ट्रेनों का सफलतापूर्वक संचालन किया।
ये विशेष ट्रेनें भारतीय रेलवे के सभी जोनों में चलाई जा रही हैं, जिनमें उत्तर रेलवे (1919 ट्रेनें), मध्य रेलवे (1998 ट्रेनें) और पश्चिम रेलवे (1501 ट्रेनें) सबसे ज़्यादा संख्या में चल रही हैं। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पूर्व मध्य रेलवे (1217) और उत्तर पश्चिम रेलवे (1217) सहित अन्य जोनों ने भी क्षेत्रीय यात्रा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अतिरिक्त सेवाएँ शुरू की हैं।
1 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच, इन विशेष सेवाओं का लाभ एक करोड़ से ज़्यादा यात्रियों को मिल चुका है। आरामदायक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए, स्टेशनों पर यात्रियों की आवाजाही के प्रबंधन को सुव्यवस्थित किया गया है, जिसमें समर्पित होल्डिंग क्षेत्र, अतिरिक्त टिकट काउंटर, पेयजल सुविधाएँ और स्वच्छ शौचालयों का प्रावधान किया गया है।