चंडीगढ़, पांच दिसंबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि वार्षिक अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन सात से 24 दिसंबर तक कुरूक्षेत्र में होगा और इस वर्ष का साझेदार राज्य असम है।
खट्टर ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 17 दिसंबर को गीता यज्ञ और उसी दिन ब्रह्म सरोवर पर पूजा-अर्चना के साथ महोत्सव के मुख्य कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव सात दिसंबर को कुरुक्षेत्र में ब्रह्म सरोवर के तट पर शिल्प और सरस मेले के साथ शुरू होगा, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध कलाकार और शिल्पकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गीता महोत्सव के हिस्से के रूप में शहर फिर से आध्यात्मिकता, संस्कृति और कला के संगम का गवाह बनेगा।
खट्टर ने संवाददाताओं से कहा,”प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) के मार्गदर्शन के बाद हरियाणा सरकार वर्ष 2016 से कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन कर रही है। महोत्सव को पिछले सात वर्षों में शानदार सफलता और लोकप्रियता मिली है।”
खट्टर के अनुसार, उपराष्ट्रपति कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता संगोष्ठी का भी उद्घाटन करेंगे। यह संगोष्ठी 19 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें देश-विदेश के विद्वान तथा शोधार्थी भाग लेंगे। वे श्रीमद्भगवद गीता की शिक्षाओं से प्रेरित होकर विश्व शांति व सद्भाव के विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
भाषा अभिषेक सुभाष
सुभाष