यह किसानों की जीत है, अकाली दल को उनकी चौखट पर मत्था टेकना पड़ा: सुरजेवाला

यह किसानों की जीत है, अकाली दल को उनकी चौखट पर मत्था टेकना पड़ा: सुरजेवाला

  •  
  • Publish Date - September 26, 2020 / 07:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) शिरोमणि अकाली दल के केंद्र में सत्तारूढ़ राजग से अलग होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि यह किसानों की जीत है क्योंकि अकाली दल को अन्नदाताओं की चौखट पर झुकना पड़ा और सत्तारूढ़ गठबंधन से संबंध तोड़ना पड़ा।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘काले कानून के समर्थक अकाली दल को राजग छोड़ना पड़ा और मोदी सरकार से संबंध तोड़ने पड़े।’’

ये भी पढ़ें: राम के नाम पर उपचुनाव में वोट मांगने की शिकायत, मंत्री गोविंद सिंह …

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें (अकाली) किसानों-श्रमिकों की चौखट पर झुकना पड़ा।’’

गौरतलब है कि शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कृषि विधेयकों के विरोध में राजग से अलग होने की शनिवार रात को घोषणा की।

ये भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन के VIP गेस्ट रूम में गैंगरेप, दो अफसरों ने वारदात को दिया अंजाम, DRM ने दिए जांच के …