जम्मू, नौ जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार को एक मिनी बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन मनवाल से नगरोटा जा रहा था, तभी अपराह्न तीन बजकर करीब 45 मिनट पर बट्टल के पास चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।
उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों को घटनास्थल पर एक व्यक्ति का शव मिला है जिसकी पहचान नहीं हो सकी है जबकि 14 अन्य को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
भाषा योगेश धीरज
धीरज