Publish Date - May 28, 2025 / 08:41 PM IST,
Updated On - May 28, 2025 / 08:41 PM IST
Jiwaliya Toll Plaza Incident | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
तेज आंधी में उड़ गया जिवालिया टोल प्लाजा का शेड
वैन और ट्रॉले पर गिरा-बड़ा हादसा टला,
भीलवाड़ा में अंधड़ और बारिश का कहर,
जोधपुर: Jiwaliya Toll Plaza Incident: राजस्थान में बढ़ती गर्मी के बीच में मौसम में पलटी खाई है और तेज आंधी और तूफान के साथ में अलग-अलग इसमें बारिश में गर्जन और ओले गिरने के समाचार हैं। मौसम विभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसमें की राजस्थान के 6 जिलों को शामिल किया गया है।
Jiwaliya Toll Plaza Incident: जोधपुर ,जयपुर (पश्चिम), जोधपुर ग्रामीण, उदयपुर, राजसमंद, झालावाड़ और भीलवाड़ा जिलों में अलर्ट जारी किया है।हल्की बारिश,आकाशीय बिजली और तेज अंधड़ की संभावना जताई है। वही राजस्थान के कई हिस्सों में तेज अंधड़ से नुकसान के भी समाचार है।
Jiwaliya Toll Plaza Incident: भीलवाड़ा के जीवनिया टोल मंडल पर टोल का पूरा सेट और सिस्टम आंधी के कारण नष्ट हो गया। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है इसमें देखा जा सकता है कि 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं ने बारिश के साथ किस तरह कहर बरपाया है।
"राजस्थान ऑरेंज अलर्ट" का मतलब है कि मौसम विभाग ने संभावित खराब मौसम को लेकर सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है। इसमें तेज आंधी, ओलावृष्टि, बिजली गिरने और बारिश की आशंका रहती है, जिससे जनजीवन और संपत्ति को नुकसान हो सकता है।
"राजस्थान में तेज आंधी और बारिश" किन जिलों में ज्यादा असर डाल सकती है?
मौसम विभाग ने जोधपुर, जयपुर (पश्चिम), जोधपुर ग्रामीण, उदयपुर, राजसमंद, झालावाड़ और भीलवाड़ा जिलों को "राजस्थान ऑरेंज अलर्ट" के तहत रखा है, जहां तेज अंधड़ और बारिश की ज्यादा संभावना है।
"राजस्थान में ओलावृष्टि" कब तक हो सकती है?
ओलावृष्टि और खराब मौसम की स्थिति अगले 24 से 48 घंटों तक बनी रह सकती है, खासकर जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि सटीक जानकारी के लिए मौसम विभाग के दैनिक अपडेट्स देखें।
क्या "राजस्थान तेज आंधी" से जनहानि या संपत्ति को नुकसान हुआ है?
हां, भीलवाड़ा के जीवनिया टोल मंडल में टोल सेटअप पूरी तरह नष्ट हो गया और जोधपुर में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की खबरें सामने आई हैं। तेज हवाओं की गति 60–80 किमी/घंटा तक पहुंच रही है।
"राजस्थान मौसम अपडेट" कहां से प्राप्त करें?
राजस्थान का ताज़ा मौसम अपडेट भारतीय मौसम विभाग (IMD) की वेबसाइट या मोबाइल ऐप, स्थानीय समाचार चैनलों और सरकारी अलर्ट सेवाओं से प्राप्त किया जा सकता है।