Jyoti Malhotra Latest News: अब खुलेगा जासूस ज्योति मल्होत्रा का राज! इन राज्यों की पुलिस भी कर सकती है पूछताछ, हरियाणा पुलिस से साधा संपर्क

अब खुलेगा जासूस ज्योति मल्होत्रा का राज! Jyoti Malhotra Latest News: Police of 9 states will interrogate YouTuber Jyoti Malhotra

  •  
  • Publish Date - May 23, 2025 / 05:16 PM IST,
    Updated On - May 23, 2025 / 05:16 PM IST
HIGHLIGHTS
  • ज्योति ने सीमावर्ती और धार्मिक स्थलों के वीडियो बनाए जो सुरक्षा दृष्टि से संवेदनशील हैं।
  • दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक की पुलिस मामले की जांच में जुटी।
  • मोबाइल और लैपटॉप की फॉरेंसिक रिपोर्ट से खुल सकते हैं कई राज।

नई दिल्लीः Jyoti Malhotra Latest News:  पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर अब एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने ज्योति को हरियाणा के हिसार जिले से गिरफ्तार किया था, लेकिन अब यह मामला देश के कई राज्यों तक पहुंच गया है। जांच एजेंसियों के साथ-साथ नौ राज्यों की पुलिस ने इस मामले को लेकर हिसार पुलिस से संपर्क साधा है और विभिन्न जानकारियां इकठ्ठा की है। इसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान जैसे राज्य शामिल है। इन राज्यों की पुलिस भी ज्योति से पूछताछ करना चाह रही है।

Read More : GPM Police Latest News: पशु तस्करी के खेल में पुलिसवाले भी शामिल!.. जिला SP ने किया लाइन अटैच, विभाग में मचा हड़कंप

Jyoti Malhotra Latest News:  दरअसल, जासूस ज्योति मल्होत्रा ट्रैवल ब्लॉगर के रूप में काम करती थी। वह देश के कई राज्यों की यात्रा कर चुकी थी। ज्योति ने जिन राज्यों में ट्रैवल किया और वहां की वीडियो अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड की, वहां की लोकल पुलिस अब जांच में जुट गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो ज्योति ने राजस्थान के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम, गुलमर्ग, श्रीनगर, दिल्ली के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों, यूपी के बनारस, अयोध्या, प्रयागराज और वृंदावन, उड़ीसा के पुरी, बिहार के भागलपुर, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और अटारी बॉर्डर सहित कई जगहों पर जाकर वीडियो बनाए थे। इन सभी जगहों की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किए थे। पुलिस को शक है कि इन वीडियो के माध्यम से जानबूझकर संवेदनशील जानकारियां साझा की गईं। यही वजह है कि संबंधित राज्यों की पुलिस भी जांच में जुट गई है।

Read More : DRG-Naxalites Encounter in CG: सफल ऑपरेशन के बाद पुलिस मुख्यालय लौटे DRG के 300 जवान.. नक्सलियों के टॉप लीडर समेत 27 नक्सलियों को किया है ढेर

सूत्रों के अनुसार, ज्योति के खिलाफ कई गंभीर पहलुओं की जांच की जा रही है। उसके मोबाइल फोन और लैपटॉप की फॉरेंसिक रिपोर्ट एक-दो दिनों में आने की उम्मीद है। पुलिस का कहना है कि आने वाले चार दिन की रिमांड में इन्हीं रिपोर्टों के आधार पर आमना-सामना कराकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस को संदेह है कि ज्योति उन स्थानों की वीडियो अपलोड कर रही थी जो संवेदनशील हैं।

ज्योति मल्होत्रा कौन है और उसे क्यों गिरफ्तार किया गया?

ज्योति मल्होत्रा एक ट्रैवल ब्लॉगर और यू-ट्यूबर है जिसे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

ज्योति ने किन जगहों के वीडियो बनाए थे?

ज्योति ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान बॉर्डर, दिल्ली, यूपी, पंजाब आदि जगहों के वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर पोस्ट किए।

किन राज्यों की पुलिस जांच में शामिल है?

दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान।

क्या ज्योति के उपकरणों की जांच हो रही है?

हाँ, उसका मोबाइल फोन और लैपटॉप फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

ज्योति मल्होत्रा केस में आगे क्या हो सकता है?

जांच के आधार पर उस पर देशद्रोह या जासूसी के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है; कोर्ट में पेशी के बाद कार्रवाई आगे बढ़ेगी।