बेंगलुरू, दो जुलाई (भाषा) कर्नाटक के समाज कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने शुक्रवार को अपने कथित करीबी सहयोगी राजन्ना से खुद को अलग कर लिया। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाय विजयेंद्र के नाम का कथित तौर पर इस्तेमाल कर लोगों को धोखा देने के मामले में राजन्ना को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि राजन्ना (40) को केन्द्रीय अपराध शाखा के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया था। कुछ लोगों ने उन पर विजयेंद्र के करीब होने का दावा कर उनसे धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।
श्रीरामुलु ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ राजू (राजन्ना) को मैं जानता हूं लेकिन वह मेरा निजी सहायक नहीं है। मैं इस संबंध में मुख्यमंत्री ओर विजयेंद्र से बात करूंगा।’’
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें राजन्ना और उसके कृत्यों से जुडी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ क्योंकि मामले की जांच जारी है। मेरा इस मामले पर टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा, लेकिन किसी को भी किसी के नाम का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए।’’
मंत्री ने कहा कि उन्हें राजन्ना की गिरफ्तारी के बारे में मीडिया के जरिए ही पता चला और वह जांच पूरी होने पर ही इस पर कोई टिप्पणी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं दोषियों को बचाने वाला इंसान नहीं हूं। जांच पूरी होने दें।’’
उनके कार्यालय में राजन्ना के काम से जुड़ी जानकारी मांगने पर उन्होंने कहा कि उसे कभी कोई मेरा आधिकारिक काम नहीं दिया गया और मैं केवल उसे जानता था।
इस बीच, विजयेंद्र ने शुक्रवार को ट्वीट कर लोगों को मंत्रियों के नाम का दुरुपयोग करने वालों से सावधान रहने को कहा।
विजयेंद्र ने कहा, ‘‘ सार्वजनिक जीवन में हम मदद मांगने वालों पर संदेह नहीं कर सकते, लेकिन हम लापरवाह नहीं हो सकते। नाम का दुरूपयोग करने वाले धोखेबाजों से अक्सर परेशानी बढ़ जाती है। विरोधियों द्वारा छवि खराब करने के लिए भी इसे एक हथियार की तरह इस्तेमाल किया जाता है।’’
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने लोगों को ठगे जाने से बचाने और उनकी गरिमा की रक्षा करने के इरादे से की गई शिकायत पर कार्रवाई की है।
विजयेंद्र ने कहा, ‘‘ मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे उन लोगों से सावधान रहें जो सार्वजनिक क्षेत्र में नेताओं के नामों का दुरुपयोग करते हैं और उन्हें बदनाम करते हैं, जिनमें मैं भी शामिल हूं।’’
इस बीच, पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि राजन्ना के कुछ ठेकेदारों और अधिकारियों से ‘‘अच्छे संबंध’’ हैं।
भाषा निहारिका शाहिद
शाहिद