केरल: कोझिकोड के पंथीरंकावु में टोल वसूली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

केरल: कोझिकोड के पंथीरंकावु में टोल वसूली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 03:09 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 03:09 PM IST

कोझिकोड, 15 जनवरी (भाषा) केरल के कोझिकोड में पंथीरंकावु टोल प्लाजा पर टोल शुल्क वसूली को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि सर्विस रोड और राजमार्ग के कुछ हिस्सों का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है।

कोझिकोड जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के अध्यक्ष के. प्रवीण कुमार ने कहा कि जब तक काम पूरा नहीं हो जाता और इलाके के निवासियों को टोल दिए बिना यात्रा करने की अनुमति नहीं मिल जाती, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

पार्टी नेताओं समेत प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर मौके से हटा दिया गया।

कुमार ने कहा कि राजमार्ग का काम पूरा किए बिना और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए टोल वसूली की जा रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस टोल वसूली के खिलाफ नहीं बल्कि अनुचित तरीके से इसे वसूले जाने के खिलाफ है।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश