केरल: दो साल की बच्ची का शव घर के पास कुएं में मिला

केरल: दो साल की बच्ची का शव घर के पास कुएं में मिला

  •  
  • Publish Date - January 30, 2025 / 12:16 PM IST,
    Updated On - January 30, 2025 / 12:16 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 30 जनवरी (भाषा) केरल में लापता होने के कुछ ही घंटों के भीतर बृहस्पतिवार की सुबह दो साल की बच्ची घर के पास स्थित कुएं में डूबी हुई मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, बच्ची के लापता होने पर सुबह उसके माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी। खोज के दौरान बलरामपुर स्थित उनके घर में एक कुएं से बच्ची का शव मिला।

पुलिस के अनुसार, बच्ची के कुएं में गिरने के कारण का खुलासा नहीं हो सका है, कुएं के चारों ओर दीवार है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

अग्निशमन एवं बचाव कर्मियों ने बच्ची का शव कुएं से बाहर निकाला।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा