नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) भाषा की अलग अलग फाइलों से शाम छह बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैः-
दि64 लीड भारत अमेरिका
भारत, अमेरिका ने रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किये: पोम्पिओ ने कहा, भारत के साथ खड़ा है अमेरिका
नयी दिल्लीः भारत और अमेरिका ने एक महत्वपूर्ण रक्षा समझौते, बीईसीए, पर हस्ताक्षर किए जिसमें अत्याधुनिक सैन्य प्रौद्योगिकी, उपग्रह के गोपनीय डाटा और दोनों देशों की सेनाओं के बीच अहम सूचना साझा करने की अनुमति होगी।
दि53 हिजबुल यूएपीए
हिजबुल के सरगना सलाहुद्दीन, आईएम के भटकल बंधु यूएपीए के तहत ‘‘आतंकवादी’’ घोषित
नयी दिल्लीः प्रतिबंधित संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन और इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक भटकल बंधुओं सहित 18 लोगों को आतंकवाद विरोधी संशोधित गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत ‘‘आतंकवादी’’ घोषित किया गया है।
दि75 मोदी सम्मेलन
भ्रष्टाचार का वंशवाद बड़ी चुनौती, कई राज्यों में राजनीतिक परंपरा का हिस्सा बना: मोदी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भ्रष्टाचार का वंशवाद ना सिर्फ एक बड़ी चुनौती है बल्कि वह कई राज्यों में राजनीतिक परंपरा का हिस्सा बन गया है जो देश को दीमक की तरह खोखला करता है।
दि56 न्यायालय लीड हाथरस
हाथरस मामले की सीबीआई जांच की निगरानी इलाहाबाद उच्च न्यायालय करेगा: शीर्ष अदालत
नयी दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की एक दलित लड़की के साथ कथित सामूहिक बलात्कार और फिर उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो करेगा और इलाहाबाद उच्च न्यायालय इसकी निगरानी करेगा।
दि62 न्यायालय ऋण स्थगन
ऋणदाता पांच नवंबर तक कर्जदारों के खातों में ‘ब्याज पर ब्याज’ की रकम जमा करेंगे : केन्द्र
नयी दिल्लीः केन्द्र ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया है कि रिजर्व बैंक की ऋण स्थगन योजना के दौरान दो करोड़ रूपए तक के कर्जदारों से लिये गये चक्रवृद्धि ब्याज और सामान्य ब्याज के अंतर की रकम ऋणदाता पांच नवंबर तक उनके खातों में जमा कर देंगे।
अर्थ28 लीड आरबीआई ऋण माफी
रिजर्व बैंक ने कर्जदाता संस्थानों से ब्याज माफी पांच नवंबर तक लागू करने को कहा
मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सभी कर्जदाता संस्थानों से मंगलवार को कहा कि वे दो करोड़ रुपये तक के कर्ज के लिये हाल ही में घोषित ब्याज माफी योजना को लागू करें।
दि17 वायरस लीड मामले
देश में तीन महीने बाद पहली बार एक दिन में कोविड-19 के 40 हजार से कम नए मामले आए सामने
नयी दिल्लीः देश में तीन महीने बाद पहली बार एक दिन में कोविड-19 के नए मामले 40 हजार से कम सामने आए हैं। वहीं इस दौरान मृतक संख्या भी 500 से कम रही।
प्रादे56 मोदी स्वनिधि
उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में रेहड़ी-पटरी वालों की बड़ी भूमिका: प्रधानमंत्री
वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से मंगलवार को सीधे संवाद के दौरान कहा कि स्वनिधि योजना में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में रेहड़ी-पटरी वालों (स्ट्रीट वेंडरों) की बड़ी भूमिका है।
वि13 पाकिस्तान लीड विस्फोट
पाकिस्तान में मदरसे में बम विस्फोट में सात बच्चों की मौत, 70 से अधिक घायल
पेशावरः उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक मदरसे में मंगलवार को एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम सात बच्चों की मौत हो गई जबकि 70 से अधिक अन्य घायल हो गए।
अर्थ24 सीतारमण अर्थव्यवस्था
चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर में गिरावट या शून्य के करीब रहेगी : सीतारमण
नयी दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में अब सुधार के संकेत दिखने लगे हैं। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर में गिरावट होगी या फिर शून्य के करीब रहेगी।
अर्थ31 सिडबी
सिडबी के स्टैंडअप मित्र पोर्टल से 21,000 करोड़ रुपये के 96,000 ऋण को मंजूरी
मुंबईः भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने मंगलवार को कहा कि उसके ‘स्टैंडअप मित्र’ पोर्टल ने सितंबर अंत तक 21,000 करोड़ रुपये से अधिक के 96 हजार से अधिक ऋण को मंजूरी दी है।
वि8 विज्ञान चंद्रमा पानी
वैज्ञानिकों ने चंद्रमा की सूर्य से प्रकाशित सतह पर पानी का पता लगाया
वाशिंगटनः वैज्ञानिकों ने पहली बार सूर्य से प्रकाशित चंद्रमा की सतह पर पानी की मौजूदगी की पुष्टि की है। यह खोज इस ओर इशारा करती है कि चंद्रमा की सतह पर हर जगह पानी के अणु हो सकते हैं और ये केवल ठंडी तथा छायादार जगहों पर ही नहीं होते जैसा कि पहले समझा जाता था।
भाषा
नोमान पवनेश
पवनेश