शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

  •  
  • Publish Date - November 1, 2020 / 12:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) भाषा की अलग अलग फाइलों से शाम छह बजे तक जारी प्रमुख खबरें इस प्रकार हैः-

प्रादे79 बिहार तीसरी लीड मोदी

उप्र में ‘‘डबल-डबल युवराज’’का जो हाल हुआ, वही बिहार में भी होगा : मोदी का राहुल और तेजस्वी पर तंज

छपरा/समस्तीपुर/पूर्वी चंपारण/बगहा (बिहार), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बिहार में एक तरफ ‘‘डबल इंजन’’ की सरकार है, तो दूसरी तरफ ‘‘डबल-डबल युवराज’’ हैं। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले उत्तर प्रदेश चुनाव में जो हाल ‘‘डबल-डबल युवराज’’ का हुआ था, वही हाल बिहार में भी खासतौर पर ‘‘जंगलराज के युवराज’’ का होगा।

दि21 थरूर लीड साक्षात्कार

भारत में सिद्धांत और परिपाटी के रूप में धर्मनिरपेक्षता ‘खतरे’ में है : थरूर

नयी दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा है कि भारत में धर्मनिरपेक्षता एक सिद्धांत और परिपाटी के रूप में ‘‘खतरे’’ में है तथा सत्तारूढ़ दल इस शब्द को संविधान से हटाने के प्रयास कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘घृणा फैलाने वाली ताकतें’’ देश के धर्मनिरपेक्ष चरित्र को बदल नहीं सकती हैं।

दि28 कोविड टीका परीक्षण एम्स

सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल फरवरी-मार्च तक आ सकता है कोरोना वायरस रोधी टीका: डॉक्टर राय

नयी दिल्ली, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली के ‘कम्युनिटी मेडिसिन’ विभाग के प्रमुख एवं कोरोना वायरस रोधी टीका संबंधी परीक्षण के मुख्य अन्वेषक डॉक्टर संजय राय ने रविवार को कहा कि तीसरे चरण का परीक्षण जल्द आरंभ होने की संभावना है और सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल फरवरी-मार्च तक कोविड-19 का टीका आ सकता है।

दि23 वायरस उपचाराधीन मामले

भारत में लगातार तीसरे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या छह लाख से कम

नयी दिल्ली, भारत में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या छह लाख से नीचे रही, जो अब तक सामने आए कुल मामलों का केवल 6.97 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

अर्थ5 जीएसटी संग्रह

अक्टूबर में जीएसटी संग्रह आठ माह में पहली बार एक लाख करोड़ रुपये के पार

नयी दिल्ली, माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह का आंकड़ा अक्टूबर में 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा है। फरवरी के बाद पहली बार जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये के पार गया है। वित्त मंत्रालय की ओर से रविवार को यह जानकारी दी गई।

प्रादे70 कश्मीर लीड मुठभेड़

श्रीनगर में हिज्बुल कमांडर ढेर, मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी हिस्से में रविवार को एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर को ढेर कर दिया गया जबकि दूसरे आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया।

वि14 फ्रांस पादरी गोलीबारी जांच

पादरी को गोली मारने वाले की तलाश में जुटी फ्रांस की पुलिस

लियोन (फ्रांस), फ्रांस के लियोन शहर में शनिवार को एक यूनानी पादरी को उनके गिरजाघर के बाहर गोली मारने के मामले में रविवार को पुलिस ने एक संदिग्ध से पूछताछ की जबकि अन्य की तलाश जारी है।

वि6 वायरस ब्रिटेन लॉकडाउन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने चार सप्ताह के लिए लॉकडाउन की घोषणा की

लंदन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए इंग्लैंड में चार सप्ताह के ‘स्टे-एट-होम’ (घरों में रहने) लॉकडाउन की घोषणा की। यह लॉकडाउन कम से कम दिसंबर के पहले सप्ताह तक लागू रहेगा।

अर्थ24 कर संग्रह

कर संग्रह में तेजी के संकेत, अर्थव्यवस्था सुधार के पथ पर: वित्त सचिव

नयी दिल्ली, अर्थव्यवस्था में सुधार जारी रहने के संकेतों के बीच वित्त सचिव अजय भूषण पाण्डेय ने कहा कि सरकार के कर संग्रह में तेजी आई है और सरकार द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर दिए गए लक्षित प्रोत्साहनों के चलते आर्थिक संकेतकों में सुधार जारी है।

खेल23 खेल एथलेटिक्स को

तोक्यो ओलंपिक के आयोजक 2021 में खेलों के आयोजन को लेकर प्रतिबद्ध: को

दुबई, विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सबेस्टियन को ने रविवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अनिश्चितता के बावजूद तोक्यो ओलंपिक के आयोजक स्थगित हो चुके खेलों का आयोजन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

भाषा

नोमान अविनाश

अविनाश