LIVE UPDATE 8th March 2019 : अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिखाया रास्ता, 3 सदस्यीय मध्यस्थता कमेटी का गठन

LIVE UPDATE 8th March 2019 : अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिखाया रास्ता, 3 सदस्यीय मध्यस्थता कमेटी का गठन

  •  
  • Publish Date - March 8, 2019 / 09:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संवैधानिक बेंच ने शुक्रवार को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद के सर्वमान्य समाधान के लिए यह बड़ा फैसला दिया। बता दें कि जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए मध्यस्थता कमेटी का गठन किया, कमेटी की अध्यक्षता रिटायर्ड जस्टिस इब्राहिम खलीफुल्लाह करेंगे, इसके अलावा इन कमेटी में श्रीश्री रविशंकर और श्रीराम पंचू शामिल हैं।

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने साफ कहा है, ‘कोर्ट की निगरानी में होने वाली मध्यस्थता की प्रक्रिया गोपनीय रखी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मध्यस्थता की प्रक्रिया कैमरे के सामने होनी चाहिए। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 6 हफ्ते बाद होगी।