अमेरिका से निर्वासित भारतीय प्रवासियों के मुद्दे पर लोकसभा में गतिरोध, कार्यवाही शुक्रवार तक स्थगित

अमेरिका से निर्वासित भारतीय प्रवासियों के मुद्दे पर लोकसभा में गतिरोध, कार्यवाही शुक्रवार तक स्थगित

  •  
  • Publish Date - February 6, 2025 / 04:09 PM IST,
    Updated On - February 6, 2025 / 04:09 PM IST

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) अमेरिका से निर्वासित ‘‘अवैध’’ भारतीय प्रवासियों के साथ हुए व्यवहार को लेकर विपक्षी दलों के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में हंगामा किया जिसके कारण सदन में केंद्रीय बजट पर चर्चा शुरू नहीं हो सकी तथा कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद चौथी बार शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विपक्ष के हंगामे के बीच सदन में कहा कि अमेरिका में बिना दस्तावेज़ों के रह रहे भारतीय प्रवासियों को निर्वासित किए जाने की प्रक्रिया नयी नहीं है और यह सभी देशों का दायित्व है कि यदि उनके नागरिक विदेशों में अवैध रूप से रह रहे हैं तो उन्हें वापस ले।

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका की सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं कि निर्वासित लोगों के साथ दुर्व्यवहार न हो।’’

इस मामले पर विदेश मंत्री के बयान के बाद भी विपक्षी सदस्यों ने हंगामा जारी रखा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष के सांसदों से नारेबाजी बंद करने और केंद्रीय बजट पर प्रस्तावित चर्चा शुरू करने देने की अपील की।

हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही अपराह्न तीन बजकर 37 मिनट पर शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

इससे पहले भी दिन में इसी मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी।

सदन की कार्यवाही बृहस्पतिवार पूर्वाह्न 11 बजे आरंभ होने पर विपक्षी सदस्यों ने इस विषय को उठाने का प्रयास किया, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वह 12 बजे विपक्षी सदस्यों के कार्यस्थगन के नोटिस पर विचार करेंगे। कई विपक्षी सदस्यों ने इस विषय पर चर्चा की मांग करते हुए कार्यस्थगन के नोटिस दिए थे।

बिरला ने विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच प्रश्नकाल शुरू कराया।

नारेबाजी के बीच नागर विमानन मंत्रालय से संबंधित कुछ पूरक प्रश्न पूछे गए।

लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से नारेबाजी बंद करने और सदन चलने देने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘नियोजित तरीके से सदन में व्यवधान पैदा करना संसदीय परंपराओं के अनुरूप नहीं है।’’

बिरला ने यह भी कहा, ‘‘आपके सारे विषय सरकार ने संज्ञान में लिए हैं। यह विदेश नीति का मामला है। इस पर सरकार गंभीर है। आपसे आग्रह है कि सदन चलने दें। आप लोग हर रोज प्रश्नकाल में गतिरोध पैदा करके भारतीय मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं।’’

हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 10 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो पीठासीन सभापति दिलीप सैकिया ने आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कराए। इस बीच विपक्षी दलों के सदस्य हंगामा करने लगे।

सैकिया ने शोर-शराबा कर रहे विपक्ष के सदस्यों से अपने स्थान पर बैठने और कार्यवाही चलने देने की अपील की।

हालांकि, नारेबाजी जारी रही और पीठासीन सभापति ने तीन मिनट के भीतर ही कार्यवाही को अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दिया।

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निर्वासित करने के तरीके पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण दो बार के स्थगन के बाद लोकसभा की बैठक दो बजे शुरू हुई तो संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सदन को सूचित किया कि इस मुद्दे पर विदेश मंत्री जयशंकर अपराह्न 3.30 बजे बयान देंगे।

उन्होंने हंगामा कर रहे सदस्यों ने सदन में बजट पर चर्चा होने देने की अपील की।

पीठासीन सभापति दिलीप सैकिया ने भी नारेबाजी कर रहे सदस्यों से बजट पर चर्चा शुरू होने देने की अपील करते हुए कहा, ‘‘आज जिस मुद्दे को उठा रहे हैं, उस पर विदेश मंत्री 3.30 बजे सदन में बयान देंगे। कार्यवाही चलाने में सहयोग कीजिए।’’

हालांकि, हंगामा नहीं थमने पर सैकिया ने कार्यवाही 3.30 बजे तक स्थगित कर दी।

उल्लेखलनीय है कि अमेरिका से 104 ‘‘अवैध’’ भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर में उतरा। अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा वापस भेजा गया यह भारतीयों का पहला जत्था है।

तस्वीरों में भारत वापस भेजे गए लोगों के हाथों में हथकड़ी देखी गई।

भाषा हक हक वैभव

वैभव