शाम साढ़े छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम साढ़े छह बजे तक के मुख्य समाचार

  •  
  • Publish Date - December 9, 2020 / 01:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से बुधवार शाम साढ़े छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि60 किसान प्रस्ताव खारिज

प्रदर्शनकारी किसानों ने विवादास्पद कृषि कानूनों पर सरकार के प्रस्ताव को खारिज किया

नयी दिल्ली, तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बुधवार को केंद्र के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया, जिसमें उसने कहा था कि वह एमएसपी को जारी रखने के लिये लिखित में आश्वासन देने को तैयार है।

दि39 किसान लीड सरकार प्रस्ताव

एमएसपी जारी रखने पर लिखित आश्वासन देने के लिए तैयार : आंदोलनकारी किसानों को सरकार का प्रस्ताव

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर नये कृषि कानूनों को वापस लेने को लेकर हजारों किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार ने बुधवार को उन्हें ‘‘लिखित आश्वासन’’ देने का प्रस्ताव दिया कि खरीद के लिए वर्तमान में जारी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की व्यवस्था जारी रहेगी।

दि56 किसान जावड़ेकर

जावड़ेकर ने किसानों के साथ वार्ता को ‘वर्क इन प्रोग्रेस’ बताया, आखिरी दौर में होने की जताई उम्मीद

नयी दिल्ली, कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों और सरकार के बीच जारी गतिरोध के जल्द समाधान के प्रति केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बुधवार को आश्वस्त दिखे। उन्होंने किसानों के साथ जारी वार्ता को ‘‘कार्य प्रगति पर है’’ (वर्क इन प्रोग्रेस) बताया और भरोसा जताते हुए कहा कि यह आखिरी दौर में है।

दि32 राहुल लोकतंत्र

सरकार लोकतंत्र से छुटकारा पाना चाहती है : राहुल गांधी

नयी दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह लोकतंत्र से छुटकारा पानी चाहती है।

दि34 केंद्रीय मंत्रिमंडल रोजगार

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘आत्‍मनिर्भर भारत रोजगार योजना’ को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को आत्‍मनिर्भर भारत पैकेज तीन के तहत कोविड रिकवरी फेज में औपचारिक क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने और नए रोजगार अवसरों को प्रोत्‍साहित किए जाने को मंजूरी दी है।

दि35 वायरस जांच संक्रमण दर

कोविड-19: भारत में करीब 15 करोड़ नमूनों की जांच हुई

नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में कोविड-19 के प्रतिदिन औसत 10 लाख से अधिक परीक्षण किए जा रहे हैं, जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि नए संक्रमितों की कुल संख्या का स्तर कम बना हुआ है और इनमें कमी भी आ रही है। उसने बताया कि भारत में लगभग 15 करोड़ नमूनों की कोरोना वायरस संबंधी जांच हो चुकी है।

दि27 न्यायालय वायरस दिशा-निर्देश

कोविड दिशा-निर्देशों, अस्पतालों में दमकल सुरक्षा के बारे में केंद्र, राज्यों से जवाब तलब

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने केंद्र और राज्यों से कोविड-19 दिशा-निर्देशों के पालन से संबंधित विषय और देशभर के अस्पतालों और नर्सिंग होम में दमकल सुरक्षा दिशा-निर्देशों के क्रियान्वयन समेत अनेक मुद्दों पर बुधवार को ‘‘विस्तृत’’ जवाब देने को कहा।

प्रादे52 बंगाल बुद्धदेव

बुद्धदेव भट्टाचार्य को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल ले जाया गया

कोलकाता, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को सांस लेने में तकलीफ बढ़ने के बाद बुधवार दोपहर कोलकाता में एक अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी

दि36 ईडी आरोप पत्र इम्ब्राएर

ईडी ने एम्ब्राएर रक्षा सौदा धन शोधन मामले में आरोप पत्र दायर किया

नयी दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विमान निर्माता एम्ब्राएर के साथ पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के दौरान हुए रक्षा सौदे से जुड़े धन शोधन मामले में आरोप पत्र दायर किया है।

प्रादे61 वायरस दूत भारत

हैदराबाद में 60 से अधिक विदेशी राजदूतों ने प्रमुख दवा कंपनियों का दौरा किया

हैदराबाद/नयी दिल्ली, हैदराबाद में बुधवार को 60 से अधिक विदेशी राजदूतों ने वहां स्थित दो प्रमुख दवा कंपनियों ‘भारत बायोटेक’ और ‘बायोलोजिकल-ई’ का दौरा किया, जहां उन्हें कोविड-19 महामारी के मद्देनजर भारत द्वारा विकसित किए जा रहे टीका कार्यक्रम से अवगत कराया गया।

अर्थ43 मंत्रिमंडल लीड वाईफाई विस्तार

पीएम वाणी के जरिये सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क लगाएगी सरकार, ब्रॉडबैंड का होगा प्रसार

नयी दिल्ली, देशभर में ब्रॉडबैंड इंटरनेट पहुंच के विस्तार के लिए सरकार ने तमाम पब्लिक डेटा ऑफिस (पीडीओ) के जरिये सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क की स्थापना को मंजूरी दे दी है। पीडीओ एक छोटी दुकान या साझा सेवा केंद्र (सीएससी) भी हो सकते हैं, जिनके लिए न तो लाइसेंस और न ही पंजीकरण की जरूरत होगी। साथ ही इनपर किसी तरह का शुल्क भी नहीं लगेगा।

वि18 अमेरिका भारत पाक धार्मिक स्वतंत्रता

पाकिस्तान में सरकार करती है धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन: अमेरिका

वाशिंगटन, अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा कि जहां पाकिस्तान में धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन सरकार द्वारा किया जाता है, भारत में इस तरह के ज्यादातर मामले सांप्रदायिक हिंसा के हैं और इसी लिए अमेरिका ने पाकिस्तान को उन देशों की सूची में क्यों शामिल किया जहां धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन विशेष चिंता का विषय है जबकि भारत को इस सूची में शामिल नहीं किया गया है।

वि15 संरा ईरान

संरा प्रमुख ने ईरान से कहा, अपने परमाणु, बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों से जुड़ी चिंताएं दूर करे

संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनिया गुतारेस ने ईरान से उसके परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के बारे में उठाई गई चिंताओं को दूर करने और प्रमुख ताकतों के साथ 2015 के परमाणु समझौते के ‘‘पूर्ण क्रियान्वयन’’ की दिशा में फिर से काम करने की अपील की।

खेल17 खेल पार्थिव लीड संन्यास

पार्थिव पटेल ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को अलविदा कहा

नयी दिल्ली, भारत के लिये 17 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पार्थिव पटेल ने बुधवार को खेल के तमाम प्रारूपों को अलविदा कह दिया । जोहेब दिलीप

दिलीप