लखनऊ । यूपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। विभाग ने 4 IAS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। केंद्र से लौटते ही आशीष गोयल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें UPPCL का चेयरमैन बनाया गया है। वहीं UPPCL चेयरमैन के पद से एम देवराज को हटा दिया गया है। एम देवराज को प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा बनाया गया है। नरेंद्र भूषण को औद्योगिक विकास से हटाकर वेटिंग में डाला गया है। कल्पना अवस्थी को DG उपाम बनाया गया है।
यह भी पढ़े : Gyanvapi Masjid Survey: सर्वे को लेकर सुनवाई पूरी, 3 अगस्त को फैसला सुनाएगी इलाहाबाद हाईकोर्ट..