कोच्चि। actress KPAC Lalita passes away : प्रसिद्ध मलयालम अभिनेत्री केपीएसी ललिता का मंगलवार देर रात यहां त्रिपुनिथुरा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। फिल्म उद्योग के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: धन कुबेर निकला सहकारी समिति का प्रबंधक, EOW की रेड के दौरान हुआ करोड़ो रुपए की संपत्ति का खुलासा
वह 74 वर्ष की थीं। ललिता के परिवार में उनके अभिनेता-निर्देशक पुत्र सिद्धार्थ भारतन और बेटी श्रीकुट्टी हैं। उनका मलयालम फिल्मों के जाने-माने निर्देशक दिवंगत भारतन के साथ विवाह हुआ था। ललिता केरल संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष थीं। वह पिछले कुछ महीनों से बिस्तर पर थीं।
यह भी पढ़ें: सरकार ने कैंसिल किए 94 डॉक्टरों के नियुक्ति आदेश, ज्वॉइनिंग आदेश जारी होने के बाद नहीं किया ड्यूटी ज्वॉइन
मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने ललिता के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने अपने अभिनय कौशल से विभिन्न पीढ़ियों के दिलों में जगह बनाई।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ में पढ़े कसीदे, मंच पर मौजूद थे केंद्रीय मंत्री