झारखंड में जंगली हाथियों ने व्यक्ति को कुचला

झारखंड में जंगली हाथियों ने व्यक्ति को कुचला

  •  
  • Publish Date - April 8, 2023 / 03:43 PM IST,
    Updated On - April 8, 2023 / 03:43 PM IST

सराइकेला (झारखंड), आठ अप्रैल (भाषा) सराइकेला-खरसावां जिले में शनिवार को जंगली हाथियों के झुंड ने 42 वर्षीय व्यक्ति को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राहिन मुंडा शौच के लिए जंगल की ओर जा रहा था, उसी दौरान यह घटना हुई। घटना चंडील उप-संभाग के चौवका थाना क्षेत्र के बालडीह गांव की है।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए साराइकेल के सदर अस्पताल में रखवाया गया है।

चंडील उप-संभाग में जंगली हाथियों की चपेट में आकर मरने वाले मुंडा चौथे व्यक्ति हैं।

भाषा अर्पणा पवनेश

पवनेश