संबलपुर: Mandap se Premi ke Sath Bhag Gayi Dulhan देश में इन दिनों शादियों का सीजन शुरू हो गया है। इसी के साथ शादी और दूल्हा-दुल्हन से संबंधित खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसी बीच अब ओडिशा के बीच बालांगीर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुल्हन शादी के कुछ ही घंटों पहले घर से फरार हो गई। बताया जा रहा है कि वह अपने प्रेमी के साथ घर से भागी है। घंटों की तफ्तीश के बाद जब उनका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया।
Read More : BJP विधायक दल ने दिया संसदीय कार्य मंत्री के खिलाफ निंदा प्रस्ताव, जानें क्या कहा
Mandap se Premi ke Sath Bhag Gayi Dulhan मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 27 फरवरी की रात बलांगीर जिला के पुईंतला थाना अंतर्गत बूढ़ीसिंढोल गांव की माधवी का विवाह पटुआपाली गांव के धीरेंद्र के साथ होना था। इसके लिए वर और वधू पक्ष की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई थी। बारातियों के भोज के लिए भावी वधू माधवी के पिता ने तीन बकरों का मांस समेत अन्य कई व्यंजनों की व्यवस्था की थी। बेटी माधवी को ससुराल विदा करते समय उसके जरुरतों के सामानों को उपहार में देने के लिए जमा कर रखे थे, लेकिन नियति को शायद कुछ और खेल दिखाना था।
Read More : Kal Ka Rashifal : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान
बताया गया है कि सोमवार की सुबह भावी वधू माधवी अपनी मां से शौच जाने का बहाना बनाकर अपने घर के पिछवाड़े से निकली और खेत के रास्ते भागते हुए अपने प्रेमी के पास पहुंची और फिर दोनों कहीं फरार हो गए। विवाह से कुछ घंटे पहले बेटी के भाग जाने को लेकर कोहराम मच गया। बेटी की ऐसी करतूत के बाद उसके पिता ने भावी वर धीरेंद्र के परिवार को इस बारे में सूचित करते हुए बारात लेकर नहीं आने की बात कहने समेत विवाह तोड़ दिया।