Market Close News Today: भारत-पाकिस्तान जंग के बीच बाजार बंद करने का आदेश, सामान खरीदने उमड़ी लोगों की भीड़

Market Closed News Today: भारत-पाकिस्तान जंग के बीच बाजार बंद करने का आदेश, सामान खरीदने उमड़ी लोगों की भीड़

  •  
  • Publish Date - May 10, 2025 / 01:39 PM IST,
    Updated On - May 10, 2025 / 01:39 PM IST

Market Close News Today: भारत-पाकिस्तान जंग के बीच बाजार बंद करने का आदेश / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • पोखरण में आगामी आदेश तक सभी बाजार बंद रखने का निर्देश
  • खरीदारी के लिए दुकानों पर भीड़, आवश्यक वस्तुएं जल्द खत्म
  • प्रशासन ने कहा-यह एक एहतियाती कदम, शांति बनाए रखें

पोकरण: Market Closed News Today पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। दोनों देशों की ओर से मिसाइल दागे जा रहे हैं, जिसे लेकर बॉर्डर किनारे के शहरों और गांवों में तनाव का माहौल बना हुआ है। हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन हर संभव को काशिश कर रही है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है किे ​जैसलमेर जिले के पोखरण में बाजार बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

Read More: CM Vishnu Deo Sai Statement: “छत्तीसगढ़ हर स्थिति से निपटने को तैयार” भारत-पाक तनाव पर CM विष्णुदेव साय का बयान

Market Closed News Today मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने भारत-पाकिस्तान के बीच बने हालात को देखते हुए आगामी आदेश तक पोखरण कस्बे में सभी बाजार बंद रहेंगे। बाजार बंद किए जाने की खबर मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया और राशन, सब्जी लेने भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि प्रशासन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय एहतियातन लिया गया है।

दुकानदारों का कहना है कि अचानक बाजार बंदी की खबर से स्टॉक खत्म होने का डर भी लोगों को सताने लगा, जिसके चलते कुछ ही देर में दुकानों से कई आवश्यक वस्तुएं खत्म हो गईं। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है ताकि अफवाहों पर रोक लगाई जा सके। हालांकि प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि बाजार बंदी एक सावधानीभरा कदम है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।

Read More: Karregutta Naxal Operation Update: कर्रेगुट्टा पहाड़ी में जारी नक्सल ऑपरेशन को अस्थाई रूप से रोकने की खबर, सुरक्षाबलों को बुलाया गया वापस

"पोखरण में बाजार बंद" क्यों किए गए हैं?

भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते एहतियातन यह कदम उठाया गया है ताकि किसी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

क्या "पोखरण में बाजार बंद" रहने की कोई समय-सीमा तय की गई है?

नहीं, फिलहाल आदेश "आगामी सूचना तक" के लिए जारी किया गया है।

क्या भारत के अन्य बॉर्डर क्षेत्रों में भी "बाजार बंद" किए गए हैं?

अभी तक ऐसी कोई व्यापक सूचना नहीं है, लेकिन संवेदनशील इलाकों में सतर्कता जरूर बढ़ा दी गई है।

"पोखरण में बाजार बंद" का आम लोगों पर क्या असर पड़ेगा?

जरूरी वस्तुओं की कमी हो सकती है, लेकिन प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जरूरतमंदों की मदद की जाएगी।

प्रशासन ने "बाजार बंद" के दौरान किन बातों का पालन करने की अपील की है?

प्रशासन ने अफवाहों से बचने, शांति बनाए रखने और अनावश्यक खरीदारी से परहेज़ करने की सलाह दी है।