शिलांग, 13 जनवरी (भाषा) मेघालय के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पड़ोसी असम में धातु संदूषण की खबरों के बाद स्थानीय बाजारों में बिकने वाली मछलियों की जांच के आदेश दिए हैं।
मेघालय के स्थानीय बाजारों में अधिकांश मछलियां पड़ोसी असम से ही आपूर्ति की जाती हैं।
एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह कदम उन सूचनाओं के बाद उठाया गया है, जिनमें असम से आने वाली कुछ मछली खेपों में अनुमेय सीमा से अधिक सीसा और अन्य भारी धातुओं की मौजूदगी का संकेत मिला है।
एक वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को राज्य भर में थोक केंद्रों, खुदरा बाजारों और प्रवेश बिंदुओं से नमूने एकत्र करने और उन्हें परीक्षण के लिए अधिकृत प्रयोगशालाओं में भेजने का निर्देश दिया गया है।’
मेघालय अपनी मछली की मांग को पूरा करने के लिए काफी हद तक असम और आंध्र प्रदेश पर निर्भर है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने निरीक्षण तेज करने और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
अधिकारी ने कहा कि मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त पाई गई मछलियों को जब्त करके नष्ट कर दिया जाएगा और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश