मेस्सी कार्यक्रम अराजकता : जांच समिति के सदस्य निरीक्षण के लिए साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे

मेस्सी कार्यक्रम अराजकता : जांच समिति के सदस्य निरीक्षण के लिए साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 01:01 PM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 01:01 PM IST

कोलकाता, 14 दिसंबर (भाषा) अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मची अफरा-तफरी की जांच के लिए रविवार को जांच समिति के सदस्य घटना स्थल का निरीक्षण करने के लिए स्टेडियम पहुंचे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति आशीष कुमार रे की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्य इस घटना की जांच करेंगे।

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत और गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती भी जांच समिति के सदस्य हैं। इस समिति का गठन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया है।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान कथित कुप्रबंधन की जांच के तहत सदस्य स्टेडियम परिसर, भीड़ प्रबंधन व्यवस्था और दर्शकों को प्रदान की गई सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे।

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा सकती है।

जांच समिति को उस अराजकता का कारण बनने वाली चूक के लिए जिम्मेदारी तय करने और हाई-प्रोफाइल आयोजनों में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उपायों की सिफारिश करने का कार्य सौंपा गया है।

मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान शनिवार को यहां साल्ट लेक स्टेडियम में मची अफरा-तफरी कानून-व्यवस्था के बड़े मसले में तब्दील हो गई, जिसमें पुलिस ने कथित कुप्रबंधन के आरोप में मुख्य आयोजक को हिरासत में ले लिया, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए और फुटबॉल के इस दिग्गज खिलाड़ी को देखने से वंचित रह गए प्रशंसकों से माफी मांगी।

फुटबॉल के दीवानों के लिए जो जीवन का सबसे सुखद अनुभव हो सकता था, वह एक तरह से बुरी याद में बदल गया क्योंकि बड़ी रकम खर्च करके टिकट खरीदने के बावजूद अर्जेंटीना के इस दिग्गज की एक साफ झलक नहीं मिल पाने से निराश हजारों प्रशंसकों ने यहां साल्ट लेक स्टेडियम के अंदर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और तोड़फोड़ की।

मेस्सी का विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन का बहुप्रचारित दौरा 2011 के बाद इस मैदान पर उनकी पहली उपस्थिति थी, लेकिन उनका यह दौरा अव्यवस्था का शिकार हो गया।

प्रशंसकों की भीड़ द्वारा सुरक्षा घेरा तोड़ने, तोड़-फोड़ और पुलिस के हस्तक्षेप से यह आयोजन फीका पड़ गया।

भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष

संतोष