कोलकाता, 14 दिसंबर (भाषा) मेट्रो रेलवे कोलकाता ने रविवार को कहा कि दमदम छावनी स्टेशन पर ट्रेन में अपने सहयात्री को चढ़ने देने के लिए जानबूझकर कोच का गेट बंद होने से रोकने और इससे ट्रेन के प्रस्थान में देरी होने के मामले में संबंधित यात्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एक प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि संबंधित यात्री को 13 दिसंबर को दमदम छावनी स्टेशन पर अपनी साथी को ट्रेन पकड़ने देने के लिए येलो लाइन में जय हिंद बिमान बंदर (हवाई अड्डे) से नोआपारा (बोनहुगली) जाने वाली मेट्रो रेक (एमआर-514) के कोच नंबर 5054 के द्वार संख्या दो को जानबूझकर अवरुद्ध करते हुए पाया गया था।
उन्होंने कहा, ‘इस तरह की घटना के कारण उस सेवा में देरी हुई। साथ ही अन्य यात्रियों को भी असुविधा हुई।’
प्रवक्ता ने कहा, ‘इस पर मेट्रो ट्रेन के चालक को अपनी सीट से उठकर व्यक्तिगत रूप से उसे बंद करना पड़ा जिसके बाद ट्रेन अपनी यात्रा फिर से शुरू कर सकी। ऐसी घटनाओं से कर्मचारियों को भी परेशानी हो रही है। दोषी की पहचान करने और नियमों के अनुसार उचित कार्रवाई करने के लिए उचित कदम उठाए जा चुके हैं।’
प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी तरह से दरवाजों को अवरुद्ध करना, जैसे कि बैग से, शारीरिक बल से, दरवाजे पर झुककर उसके कामकाज में बाधा डालना आदि, दंडनीय है।
उन्होंने कहा कि मेट्रो रेलवे सभी यात्रियों के सहयोग और सहायता से त्वरित और परेशानी मुक्त सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कोलकाता मेट्रो रेलवे शहर का गौरव है और मेट्रो अधिकारी सभी से अनुरोध करते हैं कि मेट्रो परिसर में इस तरह की हरकतें न करें।
उन्होंने कहा, ‘पटरियों और स्टेशनों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ऐसी गतिविधियों को आसानी से रिकॉर्ड किया जा सकता है और अपराधियों की पहचान की जा सकती है। ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।’
भाषा तान्या नरेश
नरेश