आइजोल, 17 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के नेता मोलिन कुमार चकमा ने सोमवार को चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) में अपना बहुमत साबित किया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
मोलिन कुमार ने हाल ही में सीएडीसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य के रूप में शपथ ली थी।
अधिकारी ने बताया कि सीएडीसी में बहुमत साबित करने के लिए मतविभाजन 31 जनवरी को राज्य के जिला परिषद और अल्पसंख्यक मामलों के विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के बाद आयोजित किया गया। अधिसूचना के अनुसार मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) के रूप में उनकी नियुक्ति की तारीख से 30 दिनों के भीतर विश्वास मत हासिल करना अनिवार्य था।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सदन में पेश किए गए विश्वास प्रस्ताव पर सदस्यों द्वारा चर्चा की गई और उसके बाद मतविभाजन किया गया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 14 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि तीन सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया। मतविभाजन के दौरान दो सदस्य अनुपस्थित थे।
भाषा रंजन अविनाश
अविनाश